Connect with us

BIHAR

बिहार में खुदाई के दौरान मिला 150 वर्ष पुराना रोलर, पटना संग्रहालय में रखा जाएगा

Published

on

WhatsApp

पटना कलेक्ट्रेट के न्यू इमारत को तैयार करवाने के हेतु निर्माण कार्य हो रहा है एवं बेसमेंट को बनवाने के लिए खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है। उस समय वहां से वाष्प से परिचालित होने वाला रोलर मिला है। कहा जाता है कि यह 150 वर्ष पुराना है। उस रोलर को पटना म्यूजियम में रखवाया जाएगा। उस रोलर से ब्रिटिश समय में रोड का निर्माण का काम करवाया जाता था।

निर्माण एजेंसी के पद अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जहां जिला परिषद का ऑफिस था, वहीं पर यह रोलर पड़ा था। कलेक्ट्रेट के मुख्य इमारत के बेसमेंट के निमार्ण के हेतु तकरीबन 70 फीट नीचे खुदाई का कार्य चल रहा है। जिला परिषद के समीप ही यह रोलर मिट्टी में दबा था, उसे सुरक्षित बाहर निकलवाया गया और उसकी जानकारी जिला अधिकारी को दी गई।

साथ ही इधर जिला के अधिकारी द्वारा इस रोलर को पटना म्यूज़ियम में रखने का निर्देश दिया है जबकि संग्रहालय में भ्रमण करने वाले लोग पुराने रोलर को देख सकें।