Connect with us

BIHAR

बिहार में उद्योगपतियों के लिए बिहार सरकार उठाएगी कदम, उद्योगपतियों को जमीन कराएगी उपलब्ध

Published

on

WhatsApp

पटना: मंगलवार के दिन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पिछले एक साल में बिहार में 60 औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना की हुई जिसके लिए कुल 350.52 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। बिहार विधान परिषद में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इसके अलावा भी बिहार में बहुत से उद्योगपति जमीन की तलाश कर रहे हैं और जमीन की कमी हो रही है।

सदन में शाहनवाज हुसैन से पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि बिहार में मौजूदा इंडस्ट्रियल पार्क्‍स में भी जो पुरानी जमीनें खाली हो रही है, जमीनों की बढ़ती मांग की वजह से अन्य राज्यों की तर्ज पर उनका भी फिर से निविदा आमंत्रित करने पर विचार किया जा रहा है। उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में उद्योग क्षेत्र में बड़ी उम्मीदें हैं और उसके लिए भी बड़े कार्य किए जा रहे हैं। हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगों का माहौल बदला है।

उन्होंने कहा कि बिहार इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति लाने से कुल 151 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयों की स्थापना के लिए निवेश प्रस्ताव आए जो 172 करोड़ लीटर वार्षिक ईथेनॉल उत्पादन के लिए था, लेकिन केंद्र से इथेनॉल का कोटा सिर्फ 36 करोड़ का मिला। जिसके कारण सिर्फ 17 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयां ही पहले चरण में स्थापित हो पा रही हैं। इन 17 इथेनॉल उत्पादन ईकाईयों में से 4 का निर्माण कर उत्पादन का ट्रायल रन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 30 लाख मैट्रिक टन मक्का का उत्पादन होता है। बिहार में इथेनॉल उद्योग के लिए बड़ी संभावना है और किसानों की आमदनी बढ़ेगी।

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य में अब टेक्सटाइल व अन्य प्रक्षेत्र में उद्योगों को तेजी से आगे बढ़ाने की योजना है। उन्होंने कहा कि टेक्सटाइल पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार है और इसे मंजूरी मिलते ही बिहार में टेक्सटाइल उद्योग भी तेजी से बढ़ेगा। उन्होंने यह भी बताया कि 1000 एकड़ में बनने वाले महत्वाकांक्षी मित्र परियोजना के तहत केंद्र सरकार का मेगा टेक्सटाइल पार्क बिहार को मिले, बिहार उसके लिए बिड करे, इसके लिए भी विभाग पुरजोर तैयारी कर रहा है।