Connect with us

BIHAR

बिहार बोर्ड की इंटर एग्जाम में संगम राज, अंकित और सौरव बने टापर; यहां देखें टापर्स की पूरी लिस्ट

Published

on

WhatsApp

बिहार विद्यालय परिक्षा किमिटी ने बारहवीं बोर्ड एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया है। इस एग्जाम में संगम राज अंकित एवम सौरव क्रमश कला वाणिज्‍य तथा विज्ञान संकाय में टापर बने हैं। यहां आप टापर्स की पूूरी लिस्‍ट देख सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा कमिटी मतलब बिहार बोर्ड द्वारा निरंतर चौथे वर्ष देश भर में सबसे पहले इंटर यानी बारहवीं की एग्जाम का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। बारहवीं बोर्ड की एग्जाम में इस बार कला संकाय से संगम राज 96.4 % अंक प्राप्त करते हुए ओवरआल टापर बने । वे वीएम इंटर कालेज, गोपालगंज के स्टूडेंट हैं। वहीं, वाणिज्‍य संकाय में बीडी कालेज पटना के स्टूडेंट अंकित कुमार गुप्‍ता 94.6 % अंक हासिल टापर बने हैं। विज्ञान संकाय में केएलएस कालेज, नवादा के सौरव कुमार तथा प्‍लस टू अशोक हाई स्‍कूल, दाउदनगर, औरंगाबाद के अर्जुन कुमार 94.4% अंक प्राप्त कर संयुक्‍त रूप से टाप रहे हैं।

बिहार बोर्ड ने इंटर एग्जाम के लिए सभी तीन फैकल्टी से टाप 5 की लिस्‍ट जारी की है। कला संकाय में यूडीएम गर्ल्‍स इंटर स्‍कूल, कटि‍हार की श्रेया कुमारी 94.2 % अंक प्राप्त कर दूसरे रैंक पर, गुरुकुल एसएस स्‍कूल, पटोरी, सिंहेश्‍वर मधेपुरा की ऋतिका रत्‍ना 94% अंक प्राप्त कर तीसरे रैंक पर, महाबल भृगुनाथ प्‍लस टू हाई स्‍कूल, कोरिगावां, बोरा, कैमूर की रातरानी कुमारी 93.8% अंक प्राप्त कर चौथा रैंक हासिल किया है। अररिया कालेज, अररिया के शराफत आलम एवम डा एनयूवाईआइ कालेज, फुलकाहा, मधेपुरा की ममता कुमारी 93.2% अंक प्राप्त कर संयुक्‍त रूप से पांचवां रैंक प्राप्त किया है। आपको बता दें कि इंटर एग्जाम में टोटल 500 अंकों की होती है।

वाणिज्‍य संकाय में केएलएस कालेज, नवादा के विनित सिन्‍हा तथा कालेज आफ कामर्स, आर्ट्स एंड साइंस, पटना के पियूष 94.4% अंक प्राप्त कर संयुक्‍त रूप से दूसरे रैंक पर, गया कालेज, गया की मुस्‍कान सिंह तथा धरमदेव इंटर कालेज, शेर, गोपालगंज के अंजलि कुमारी 94% अंक प्राप्त कर तीसरे रैंक पर, केएलएस कालेज, नवादा के सुधांशु रंजन 93.8% अंक प्राप्त कर चौथा रैंक हासिल किया है। सीएम कालेज, दरभंगा के मोहम्‍मद आकिब, इंटर हाई स्‍कूल, किशनगंज के मोहम्‍मद इंतेखाब आलम, पटना मुस्लिम हाई स्‍कूल, पटना के मोहम्‍मद अम्‍मार अशद तथा प्‍लस टू सती हाई स्‍कूल, परारी, दरभंगा के कमलेश मुखिया 93.6 % अंक लाकर संयुक्‍त रूप से पांचवें रैंक पर रहे।

बोर्ड की तरफ से जारी विज्ञान संकाय की कुल टापर्स लिस्‍ट में कुल 13 नाम हैं। उनमें टाप -1 के दोनों नाम आपको पहले ही हम कह चुके हैं। एमएस कालेज, मोतिहारी, चंपारण के राज रंजन, 94.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे रैंक पर रहे हैं। गया कालेज, गया की सेजल कुमारी 94% अंक प्राप्त कर तीसरे रैंक पर रहीं हैं। मसौढ़ी हाई स्‍कूल, पटना के विष्‍णु कुमार, प्‍लस टू हाई स्‍कूल, जैतपुर, लखीसराय के शुभम कुमार वर्मा, एयू कालेज, मुरलीगंज, मधेपुरा के संजीत कुमार, एस सिन्‍हा कालेज, औरंगाबाद के लौकेश कुमार, प्‍लस टू गवर्नमेंट राजमणि हाई स्‍कूल, भोरेशाहपुर, समस्‍तीपुर के गौतम कुमार झा तथा एलपी शाही कालेज पटाही, मुजफ्फरपुर की स्‍वाति कुमारी 93.8% अंक प्राप्त संयुक्‍त रूप से चौथे रैंक पर रहे हैं। इसी प्रकार प्‍लस टू हाई स्‍कूल इकिल, जहानाबाद के अंशुल कुमार, महात्‍मा गांधी कालेज, सुंदरपुर, दरभंगा के विद्यानंद कुमार तथा रजौली इंटरव्यू कालेज के शिवदयाल कुमार 93.6% अंक प्राप्त कर संयुक्‍त रूप से पांचवें रैंक पर रहे हैं।