Connect with us

BIHAR

बिहार पॉलीटेक्निक डिप्लोमा और पैरा मेडिकल एडमिशन की डीटेल जारी, जाने कब-कैसे भरें BCECE एंट्रेंस परीक्षा फॉर्म

Published

on

WhatsApp

अगर आप बिहार में पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कोर्स या पैरा मेडिकल कोर्स में नामांकन की प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। बिहार संयुक्त एंट्रेस कॉम्पिटेटिव एग्जाम पर्षद BCECE Board द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट एंट्रेंस प्रतियोगी परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दि है। बिहार डीसीईसीई परिक्षा 2022 रजिस्ट्रेशन की विवरण भी जारी कर दिया है। BCECE द्वारा DCECE एंट्रेंस एग्जाम फॉर्म 2022 आधारित वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। बिहार पैरा मेडिकल एवं पॉलीटेक्निकल नामांकन की सारी इनफॉर्मेशन आगे पढ़िए। नोटिफिकेशन का लिंक भी इस न्यूज में आगे दिया गया है।

डीसीईसीई बिहार:- कब आएगा DCECE का फॉर्म बिहार पॉलीटेक्निक नामांकन 2022 एवं बिहार पैरा-मेडिकल एडमिशन 2022 के हेतु एंट्रेस एग्जाम DCECE 2022 का फॉर्म 15 मई को जारी होगा। आप BCECE बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 15 मई 2022 से DCECE के हेतु ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन करने की आखरी डेट 07 जून 2022 तक है। अप्लाई करने में कुछ गलतियां ठीक करने के हेतु 09 से 10 जून तक आवेदन करेक्शन विंडो ओपन किया जाएगा। पॉलीटेक्निक डिप्लोमा एवं बिहार पैरा मेडिकल एडमिशन 2022 के हेतु एंट्रेस एग्जाम DCECE का आयोजन कब करवाया जाएगा, उसकी इंफॉर्मेशन फिलहाल नहीं दी गई है। बोर्ड ने बताया है कि DCECE परिक्षा की तारीख 2022 की जारी करने बाद में की जाएगी।

DCECE Registration 2022: कैसे करें आवेदन करे
DCECE 2022 एग्जाम के हेतु आपको सबसे पहले अपनी बेसिक इनफॉर्मेशन भरकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन id एवं पासवर्ड जेनरेट होने जाने के बाद उससे लॉग-इन करके आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फिर इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करिए। चालान, नेट बैंकिंग या अन्य ऑनलाइन जरिए से परीक्षा की फीस भरें। उसके बाद भरे गए फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

एआईसीटीई से संबद्ध बिहार के पॉलीटेक्निक कॉलेजों में पॉलीटेक्निक (इंजीनियरिंग) / पार्ट टाइम (4 साल) पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग कोर्सेस। नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध बिहार के राजकीय व निजी हॉस्पिटल व इंस्टीट्यूट के पैरा मेडिकल (इंटरमीडिएट स्तर) / नर्सिंग कोर्सेस.