Connect with us

BIHAR

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिला बिहार में पहली बार 18 निजी संस्थानों को डिप्लोमा व डिग्री कोर्स कराने की इजाजत

Published

on

WhatsApp

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 निजी फार्मेसी संस्थानों को डिप्लोमा और डिग्री कोर्स चलाने की इजाजत मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने अनापत्ति पत्र पर हस्ताक्षर किया। यह अनापत्ति पत्र मिलने के बाद सभी 18 संस्थानों को मिलाकर डिप्लोमा फार्मेसी की 1080 और डिग्री फार्मेसी की 1140 सीटों पर नामांकन शुरू कर दिया जाएगा।

पटना: बिहार में यह पहली बार है कि स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र के 18 फार्मेसी संस्थानों को डिप्लोमा और डिग्री कोर्स शुरू करने की अनुमति दी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनापत्ति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद वह पत्र उन 18 फार्मेसी संस्थानों को मिला। स्वास्थ्य विभाग ने इसके बारे में आदेश जारी कर चुकी है। उसके साथ ही संबंधित संस्थानों की सूची भी जारी की जा चुकी है।

जिन संस्थानों को विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला है उसकी सूची अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के साथ परीक्षा नियंत्रक स्वास्थ्य सेवाएं व संबंधित विश्वविद्यालयों को दे दिया गया है। मुजफ्फरपुर कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन, शुभवंती इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन (प. चंपारण), रामेश्वर सिंह फार्मेसी कालेज (गया), राम प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (गया), राजीव कालेज ऑफ फार्मेसी (सीतामढ़ी), डिवाइन कालेज ऑफ फार्मेसी (सिवान), साईबाबा इंस्टीट्यूट ऑफ  फार्मास्युटिकल सांईसेज (मुजफ्फरपुर), गुरो बिंदा कालेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज (नवादा), को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है।

कुछ अन्य संस्थाओं को मिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनापत्ति पत्र

इन सब के अलावा एलटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी (भोजपुर), मानव भारती कॉलेज ऑफ फार्मेसी (गया), नंद कुंवर हरिराय कॉलेज ऑफ फार्मेसी (पटना), एकेडमी ऑफ फार्मेसी मेडिकल एंड मैनेजमेंट स्टडीज (भोजपुर), कमला कपिलेश्वर कॉलेज ऑफ फार्मेसी (वैशाली), मगध इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (गया), राज कॉलेज ऑफ फार्मेसी (कैमूर), आचार्य दुर्वासा कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन (सीतामढ़ी), पटना कॉलेज ऑफ फार्मेसी (पटना) को अनापत्ति पत्र मिला। इन सभी 18 संस्थानों को मिलाकर फार्मेसी की 1080 और डिग्री फार्मेसी की 1140 सीटों पर नामांकन शुरू किया जायेगा। इसके लिए आदेश जारी हो चुका है।