Connect with us

BIHAR

बिहार के लिए खुशखबरी, 13 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जानिए MBBS सीटों की संख्या बढ़कर कितनीं हो गई

Published

on

WhatsApp

राज्य में मेडिकल की पढ़ाई एवं मरीजों के उपचार के हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर में निरंतर वृद्धि की जा रही है। राज्य सरकार अगले पांच वर्षो में 13 जिलों में 13 नये मेडिकल काॅलेज और अस्पताल खोलने जा रही है। उसके बाद साल 2027 तक प्रदेश में 26 जिलों में 33 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हो जायेंगे। वर्तमान में राज्य के 13 जिलों में 20 मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं, जहां MBBS की पढ़ाई करवाई जारही है। उनमें 12 सरकारी एवं आठ निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं। इनमें मुंगेर एवं पूर्वी चंपारण जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के हेतु हाल ही में कैबिनेट ने 1207 करोड़ रुपये मंजूरी दी हैं।

वर्तमान में राज्य के मेडिकल कॉलेज में MBBS की टोटल 2540 सीटों पर स्टूडेंट्स का ऐडमिशन होता है। नये 13 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना के बाद राज्य में MBBS की सीटें बढ़ कर लगभग साढ़े चार हजार हो जायेंगी। उसके साथ ही राज्य में मरीजों के अच्छे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेडों की संख्या लगभग 20 हजार हो जायेगी। इन सारे मेडिकल कॉलेजों के संचालन के हेतु राज्य में अपना मेडिकल यूनिवर्सिटी भी स्थापित किया जायेगा।

अभी जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल संचालित हो रहे हैं, इनमे पटना जिले में सर्वाधिक छह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हैं। उसके अलावा मुजफ्फरपुर व सहरसा में दो-दो और गया, दरभंगा, बेतिया (पश्चिम चंपारण), मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, मधुबनी, किशनगंज, सासाराम एवं पावापुरी (नालंदा) में एक-एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हैं।

सबसे बड़ा अस्पताल होगा PMCH. पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल का 5540 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण करवाया जा रहा है। तीन लेवल में पुनर्निर्माण काम पूरा होने के बाद यहां बेडों की संख्या 1750 से वृद्धि होकर 5460 हो जायेगी। उसके बाद यह देश का सबसे बड़ा एवं दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हॉस्पिटल बन जायेगा।

हर नये मेडिकल काॅलेज में MBBS की 150 सीटें
नये स्थापित होनेवाले मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में MBBS की 150-150 सीटों पर एड्मिशन का प्लान है।उसके सहित ही हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 500 से 1000 बेडों की स्थापना चरणवार किया जायेगा। जमुई, बक्सर, सीवान, पूर्णिया, छपरा (सारण), समस्तीपुर, महुआ (वैशाली), आरा (भोजपुर), बेगूसराय, मधुबनी, सीतामढ़ी, मुंगेर व पूर्वी चंपारण।

पटना साथ ही छह एम्स में फैमिली मेडिसिन में पीजी कोर्स जल्द
केंद्र सरकार छह एम्स में फैमिली मेडिसिन का पीजी कोर्स आरंभ करने पर विचार कर रही है। उसका उद्देश्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करना एवं फैमिली फिजिशियन की अवधारणा को वापस लाना है। फैमिली मेडिसिन में PG कोर्स की शुरुआत एम्स पटना, रायपुर, ऋषिकेश, जोधपुर, भुवनेश्वर येवान भोपाल से होगी। इन इंस्टिट्यूट में कोर्स को मिलने वाली प्रतिक्रिया पर देश के अन्य इंस्टीट्यूट में इसका शुरुआत होगया है। इसके शुरू होने से फैमिली मेडिसिन में MBBS करने के बाद डॉक्टरों के पास अब MD का ऑप्शन होगा।