Connect with us

BIHAR

बिहार की दो बड़ी रेल परियोजना इस साल होगी समाप्त, दो भागों में विभाजित मिथिला का हो जायेगा सीधा संपर्क

Published

on

WhatsApp

सकरी-निर्मली व झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर तमुरिया-निर्मली के मध्य 22 किलोमीटर और सहरसा-फारबिसगंज रेल की पटरियों पर ललितग्राम-फारबिसगंज के मध्य 29 किलोमीटर बड़ी रेल लाइन बिछाने का काम इस वर्ष समाप्त होने का अनुमान है। झंझारपुर, निर्मली रूट की ट्रेन कोसी रेल महासेतु, सरायगढ़ व राघोपुर होकर फारबिसगंज जुड़ जायेगी। पूमरे के जीएम अनुपम शर्मा ने निर्धारित वक्त पर इस कार्य को समाप्त करने का निर्देश अफसर को दिया है। उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों को नयी तकनीक का उपयोग करते हुए वक्त पर काम समाप्त करने की बात कही है।

सकरी–निर्मली और झंझारपुर-लौकहा बाजार करीब 94 किमी व सहरसा-फारबिसगंज 111 किलोमीटर में टोटल 112 किमी काम पूरा किया जा चुका है। सकरी-मंडन मिश्र हॉल्ट (11 किमी), मंडन मिश्र हॉल्ट-झंझारपुर (09 किमी), झंझारपुर-तमुरिया (09 किमी) का कार्य सम्पत किया जा चुका है।

111 किमी लंबे सहरसा-फारबिसगंज परियोजना के भीतर सहरसा-गढ़बरूआरी (16 किमी), गढ़बरूआरी-सुपौल (11 किमी), सुपौल-सरायगढ़ (25 किमी), सरायगढ़-राघोपुर (11 किमी) व राघोपुर-ललितग्राम (20 किमी) के मध्य काम समाप्त कर लिया गया है। इस परियोजना के बचे हुए भाग में तेजी से कार्य हो रहा है।