BIHAR
बिहार की छात्राओं को बिहार सरकार की नई सौगात, छठी से स्नातक पास हो चुकी छात्राओं के लिए 1223 करोड़ रुपए
बिहार में छठी कक्षा से लेकर स्नातक पास कर चुकी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 1 हजार 223 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के द्वारा इस राशि के भुगतान के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रस्ताव पर जल्द ही मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिल जाएगी। साथ ही सभी जिलों को शिक्षा विभाग द्वारा लाभार्थियों की पूरी सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इंटर पास हो चुकी अविवाहित छात्राओं के लिए कुल चार सौ करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा दी गई है। इसके तहत बिहार बोर्ड से इंटर पास हो चुकी प्रत्येक अविवाहित छात्रा को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्नातक पास कर चुकी छात्राओं के लिए कुल ढाई सौ करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इसके तहत बिहार के यूनिवर्सिटी से स्नातक पास कर चुकी प्रत्येक छात्राओं को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री शताब्दी बालिका पोशाक योजना के अंतर्गत पोशाक हेतु दो सौ करोड़ प्रस्तावित है। इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा की प्रत्येक छात्रा को दो सेट पोशाक के लिए डेढ़ हजार रूपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं को साइकिल हेतु कुल 123 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। इसके अंतर्गत 9वीं कक्षा में पढ़ रही प्रत्येक छात्रा को साइकिल की खरीद के लिए 3 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सौ करोड़ रुपए की राशि प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत बिहार बोर्ड से प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षक पास होकर 11वीं कक्षा में नामांकन करा चुकी प्रत्येक छात्रा को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
वहीं मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के लिए कुल सौ करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इस योजना के अंतर्गत छठी से आठवीं कक्षा में पढ़ रही प्रत्येक छात्रा को दो सेट पोशाक हेतु एक हजार रुपए दिए जाएंगे। इसी तरह सैनेटरी नैपकिन के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। इस योजना के तहत छठी से लेकर 12वीं कक्षा में पढ़ रही छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन देने के लिए तय राशि दी जाएगी।