Connect with us

BIHAR

बिहार का रामजानकी पथ पूरी तरह से फोरलेन करने के लिए सरकार ने दी मंजूरी, जाने इस रोड का पूरा रूट

Published

on

WhatsApp

बिहार में रामजनकी मार्ग को फोर लेन में विकसित करने को लेकर सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से अनुरोध किया गया था। यह सड़क यूपी में अयोध्या से आरंभ होकर बस्ती-बड़हलगंज होते हुए बिहार में देवरिया के मेहरौना घाट से सिवान, चकिया और भिट्ठामोड़ होते हुए नेपाल के जनकपुर में समाप्त हो होती है। इस अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को पत्र भेज कर स्वीकृति दे दी है।

रामजनकी मार्ग को मेहरौना घाट से सिवान, चकिया, सीतामढ़ी, भिट्ठामोड़ होते हुए जनकपुर तक फोर लेन में विकसित करने का काम शुरू होने वाली है। इस कार्य के लिए नितिन गडकरी जी ने अपने पत्र के माध्यम से स्वीकृति दे दी है। इस कार्य को जल्द ही शुरू किया जाने वाला है।

रामजनकी मार्ग की लंबाई 240 किलोमीटर है। इसमें से मेहरौना से सिवान तक की दूरी 40 किलोमीटर है जिसके लिए 1254 करोड़ रूपए खर्च का अनुमान है। सिवान और मशरख की दूरी 52 किलोमीटर है जिसके लिए 1351 करोड़, मशरख से चकिया की दूरी 48 किलोमीटर है जिसके लिए 1450 करोड़, चकिया से शिवहर–सीतामढ़ी–भिट्ठा मोड़ की दूरी 103 किलोमीटर है जिसके लिए 2100 करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा गंडक पर एक पुल का भी निर्माण किया जाना है।

इसके साथ ही वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय जिले को एनएच 122बी के हाजीपुर, महनार, बछवाड़ा खंड के निर्माण के तहत महनार, बछवाड़ा खंड को टू लेन में सुधार कर तैयार करने के लिए 624.43 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने ट्वीट करते हुए इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी।