Connect with us

BIHAR

बापूधाम मोतिहारी एवं अयोध्या कैंट के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जानिए कब से होगा शुरू

Published

on

WhatsApp

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के समय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बापूधाम मोतिहारी एवं अयोध्या कैंट के मध्य 05517/05518 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरंभ होगा। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 23 अप्रैल, 30 अप्रैल व 7 मई को हालाकि अयोध्या कैंट से 24 अप्रैल्, एक मई एवं 8 मई को चलाई जाएगी। 05517 बापूधाम मोतिहारी-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस समर स्पेशल बापूधाम मोतिहारी से शनिवार को 21.12 बजे खुलकर रविवार को 06.25 बजे अयोध्या कैंट तक जाएगी।

वापसी में 05518 अयोध्या कैंट-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस समर स्पेशल अयोध्या कैंट से रविवार को 22.45 बजे खुलकर सोमवार को 08.00 बजे बापूधाम मोतिहारी तक आएगी । यह स्पेशल ट्रेन आने और जाने की दिशा में सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर और अयोध्या स्टेशनों पहुंचेगी। उस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 और SLR के 02 कोच साथ ही कुल 21 कोच है।