BIHAR
पीएमजीएसवाई– तीन के अंतर्गत किए जाएंगे 15 जिलों में 66 सड़कों का निर्माण
बिहार के 15 जिलों में 66 सड़क और 38 पुल का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना–तीन के अंतर्गत किया जाएगा जिसकी मंजूरी ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मिल गई है। सरकार इस सड़क निर्माण और पांच साल तक इसकी देखभाल में 306 करोड़ रूपए खर्च करेगी। इन सड़कों को तीन साल तक पूरा करने का लक्ष्य है।
मिली जानकारी के अनुसार, उन 15 जिलों में औरंगाबाद, बेगूसराय, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, गया, जमुई, कैमूर, मधेपुरा, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिमी चंपारण शामिल है। इन जिलों में 410.17 किमी. सड़कों और 38 पुलों का निर्माण किया जाएगा जिसकी लंबाई 910.94 मीटर है।
इन सब में 306 करोड़ 64 लाख रुपए का खर्च होगा जिसमे से 60% केंद्र सरकार और 40% राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
सड़क व पुल के निर्माण का दायित्व कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया है। कार्य सम्पादन हेतु राशि निकासी व व्ययन पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता ही होंगे। ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु जल्द ही ई-टेंडर जारी किया जाएगा। योजना पर काम करने से पहले इंजीनियरों को कहा गया है कि वे इसकी विधिवत अनुमति लें। काम शुरू होने के बाद इंजीनियरों को हर हाल में तय समय में उसे पूरा करना होगा। इसके लिए समय-समय पर इंजीनियर निरीक्षण करेंगे और कार्य का ब्योरा विभाग को उपलब्ध कराएंगे। कार्यपालक अभियंताओं को निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंताओं को देनी होगी।
पीएमजीएसवाई-तीन के तहत राज्य में 169 सड़कों का निर्माण होना है, जिसकी लंबाई 1390.308 किलोमीटर है जिसपर 1140.99 करोड़ खर्च होंगे। साथ ही 39 पुलों का भी निर्माण होना है जिसपर 56 करोड़ 29 लाख खर्च होंगे। इन सड़कों व पुलों के निर्माण व पांच साल तक मरम्मत मद में कुल 1197 करोड़ 28 लाख खर्च होने हैं, जिसमें से राज्यांश 556 करोड़ 34 लाख रुपए हैं। इसी योजना के पहले चरण में विभाग ने 66 सड़कों व 38 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी है जिस पर 306 करोड़ खर्च होंगे।