BIHAR
पटना मेट्रो के इन 24 स्टेशनों में 12 होंगे भूमिगत, जाने किन-किन जगहों पर होगी मेट्रो स्टेशन का निर्माण
पटना मेट्रो के एलिवेटेड मार्ग के उपरांत अब भूमिगत मतलब की अंडरग्राउंड मेट्रो का कार्य भी शीघ्रता से हो गया है। भूमिगत मेट्रो के मार्ग पर सबसे पहले उन स्थानों को चिन्हित कर परिधि की जा रही है, जहां मेट्रो स्टेशन निर्माण करवाया जाना हैं। उसमे आकाशवाणी, गांधी मैदान, यूनिवर्सिटी एवं मोइनुलहक स्टेडियम के जगह भी सम्मिलित है। यहां भूमिगत मेट्रो स्टेशन को बनवाने कर कार्य होना है। उसके हेतु मिट्टी की रिसर्च इत्यादि की जा चुकी है। अब खोदाई का कार्य आरंभ करवाया गया है। टेक्निकल काम समाप्त होने के उपरांत यहां स्टेशन को बनवाने का कर आरंभ हो जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, पहले अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन निर्माण करवाया जाएगा, उसके उपरांत रूट के हेतु टनल निर्माण का कार्य होगा। कारिडोर-एक के एलिवेटेड रूट पर निर्माण होने वाले स्टेशनों को बनवाने पर तकरीबन 528 करोड़ रुपये की हालाकि भूमिगत रूट के स्टेशनों को बनवाने पर लगभग 2 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान है।
पटना मेट्रो के कारिडोर-एक एवं कोरिडोर-दो मिलाकर टोटल 24 स्टेशन निर्माण किए जाने हैं। उसमे एक दर्जन स्टेशन अंडरग्राउंड होंगे। उसमे कोरिडोर-एक मतलब दानापुर से खेमनीचक के मध्य रूकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन एवं पटना जंक्शन पर अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। उसके अतिरिक्त कोरिडोर-दो मतलब पटना स्टेशन से न्यू ISBT के मध्य आकाशवाणी, गांधी मैदान, PMCH , विश्वविद्यालय, मोइनुलहक स्टेडियम एवं राजेंद्रनगर अंडरग्राउंड स्टेशन हैं। पटना जंक्शन इंटरचेंज स्टेशन है।
मलाही पकड़ी से न्यू ISBT के मध्य निर्माण वाले एलिवेटेड मार्ग के उपरांत अब पटना दानापुर से पाटलिपुत्र स्टेशन के मध्य निर्माण होने वाले मार्ग पर भी कार्य आरंभ हो गया है। इस मार्ग के 14 स्टेशनों में दानापुर से पाटलिपुत्र तक के पहले 4 और मीठापुर से खेमनीचक तक आखरी 4 स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इस कारिडोर के भूमिगत मार्ग पर कार्य की आरंभिक जाइका से कर्तव्य मिलने के उपरांत होगी।