Connect with us

BIHAR

पटना के 8578 घरों में पीएनजी की मदद से बन रहे खाने, पीएनजी कनेक्शन से ये होते हैं लाभ

Published

on

WhatsApp

पाइप्ड नेचुरल गैस कनेक्शन में काफी वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने तक प्रत्येक महीने में 400 से 500 लोगों द्वारा पीएनजी कनेक्शन लिया गया है। वहीं जून महीने में 600 से अधिक लोगों द्वारा पीएनजी का कनेक्शन लिया गया है। वर्तमान में पटना शहर में कुल 8578 घरों में पीएनजी की मदद से खाना बनाया जा रहा है। वहीं सितंबर महीने तक इस आंकड़े को दस हजार तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विगत जनवरी, फरवरी महीने में केवल 100 से 150 लोगों द्वारा कनेक्शन लिया गया था। वहीं अप्रैल-मई में यह आंकड़ा 400 से 500 के बीच आ गया। परंतु जून महीने में 607 लोगों द्वारा पीएनजी कनेक्शन लिया गया है। गेल-पटना के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद गयूर आलम जहीरी ने कहा कि पीएनजी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। प्रति माह इसके आंकड़े में वृद्धि हो रही है।

वर्तमान में 53.38 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर से पीएनजी उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 500 रुपए में कनेक्शन लेने वाले उपभोगताओं को प्रतिदिन एक रुपया रेंट देना होता है। वहीं दो माह में 60 रुपये के साथ 12 रुपये जीएसटी का भुगतान करना होता है। 500 रुपये सिक्योरिटी मनी होती है जो बिल के साथ एडजस्ट कर दी जाती है।

4500 रुपये के प्लान में रेंट नहीं देना होता है। 4000 रुपये कनेक्शन वापसी पर रिफंडेबल होता है जबकि 500 रुपये अंतिम बिल के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह तक पटना में करीब 1500 नये कनेक्शन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह से 10 हजार घरों तक पीएनजी कनेक्शन पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि बोरिंग रोड, आशियाना-दीघा रोड सहित हर इलाके में भी कनेक्शन लेने की संख्या में वृद्धि हुई है।