Connect with us

BIHAR

पटना के पार्कों में शुरू की जायेगी अस्पताल जैसी सुविधाएं, सेहत एक्सप्रेस से मिलेगा फायदा

Published

on

WhatsApp

बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पार्कों में भी अस्पताल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। मधुमेह, हाइपरटेंशन, मोटापा, किडनी व हृदय संबंधी रोगों वाले लोगों के लिए यह कदम उठाया गया। इसके तहत 15 मार्च से 13 अप्रैल तक हर दिन छह पार्कों में सेहत एक्सप्रेस के माध्यम से सुबह छह से आठ बजे तक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। हर टीम में एक डाक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन और योग प्रशिक्षक मौजूद रहेंगे।

पार्कों में घूमने आए लोगों की समस्याओं पर न केवल निवारण देंगे बल्कि वजन, बीपी, शुगर, एचबीए1सी, सीबीसी, लिपिड, लिवर, थायराइड व किडनी प्रोफाइल आदि जांच भी करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर लाभार्थियों को दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पटना नगर निगम के आयुक्त और सिविल सर्जन को इस बात की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

कार्यपालक निदेशक के अनुसार, नगर निगम के विभिन्न अंचल में स्थित पार्कों में हर दिन सुबह बड़ी संख्या में लोग टहलने, व्यायाम करने आते हैं। सुबह छह से आठ बजे तक हर दिन छह पार्कों में सेहत एक्सप्रेस की टीम तैनात की जाए, जो मुफ्त चिकित्सकीय परामर्श के साथ आवश्यक स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इससे नियमित रूप से जांच नहीं कराने के कारण गंभीर परिणामों से लोगों को बचाया जा सकेगा। जो डाक्टर और कर्मचारी सेहत एक्सप्रेस में प्रतिनियुक्त किए जाएंगे, उन्हें अपने नियमित कार्य में से दो घंटे की छूट दी जाएगी।

सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी ङ्क्षसह ने बताया कि जिस क्षेत्र के पार्क में सेहत एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर लगाई जाएगी, उससे संबंधित अस्पताल में ही स्वास्थ्य संबंधी जांच कराई जाएंगी। स्वास्थ्य शिविर में जिसे जैसी समस्या होगी, उसके अनुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए केयर इंडिया छह वाहन उपलब्ध कराएगा। शिविरों के सुचारू रूप से संचालन के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिया गया है।

सुबह किन पार्कों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नगर निगम द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा शिविर में मेज-कुर्सी, पीने के पानी, साफ-सफाई, क्षेत्र में प्रचार-प्रसार, माइकिंग, बैनर-पोस्टर से जागरूकता अभियान के साथ शिविर का माइक्रो प्लान तैयार कर सिविल सर्जन का जानकारी देंगे। मौके पर नगर के लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया जाएगा। शिविर के दौरान निगम के तीन कर्मचारी व एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

एनर्जी पार्क, शिवाजी पार्क, ईको पार्क (गेट नंबर 1), पटना जू (गेट नंबर 1), चिल्ड्रेन पार्क और अदालत गंज तालाब से इसकी शुरुआत होगी। सात-सात दिन के स्लाट में इन शिविरों का अलग-अलग पार्कों में आयोजन किया जाएगा।