Connect with us

TECH

नई बाइक खरीदने वाले रुक जाएं, Bajaj ला रही सबसे सस्ती और तगड़ी माइलेज वाली बाइक

Published

on

WhatsApp

इंडिया की फेमस दोपहिया वाहन कंपनी Bajaj एक न्यू बाइक लॉन्च करने जा रही है। यह 125 CC वाली बजाज CT125X होगी। बाइक डीलरशिप पर पहुचने लगी है। ऐसे में उसके शीघ्र ही लॉन्च होने के इंडिकेशन मिल रहे हैं। उस बाइक को कंपनी विशेष तौर पर कम्यूटर सेगमेंट के कस्टमर के हेतु ला रही है। मतलब यह बाइक कम रेट में बेहतर माइलेज प्रदान करने वाली होगी। ऐसे में अगर आप भी एक न्यू बाइक परचेज करने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन प्रतीक्षा कर सकते हैं। बाइक की कुछ फोटोज भी ऑनलाइन लीक हुई है। यहां हम आपको बाइक के इंजन से लेकर विशेष फीचर्स एवं रेट तक की विवरण बता रहे हैं।

आनेवाले बजाज CT125X में सिंगल पीस सीट, यूएसबी चार्जर एवं न्यू ग्राफिक्स दिया जाएगा। बजाज CT125X को एक डीलरशिप पर देखा गया है। ऑटो ट्रैवल टेक
नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा उसका वीडियो शेयर किया गया है। बाइक का डिजाइन एवं इंजन लेआउट एकदम प्रेजेंट CT110X के तरह दिखता है।

ब्लैक तथा रेड शेड के अतिरिक्त उसे एक नया डुअल-टोन ग्लॉसी ब्लैक तथा ग्रीन शेड भी प्रदान किया गया है। फिलहाल CT110X के समान अपकमिंग CT125X में बॉडी पैनल पर न्यू ग्राफिक्स दिखते हैं। जबकि सबसे बड़ा अपडेट उसकी सीट की डिजाइन तथा हैंडलबार क्लैम्प पर लगा यूएसबी चार्जर है।

CT125X में नॉर्मल टायर दिया जा सकता हैं, हालाकि CT110X में डुअल पर्पज टायर प्राप्त होते है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसका इंजन डिस्कवर 125 से लिया गया हो। टोटल मिला कर बिल्ड क्वालिटी बेहतर दिखाई पड़ती है। आशा की जा रही है कि बाइक की रेट 80 हजार रुपये के आसपास रहेगी।