Connect with us

BIHAR

ट्रिपल आइटी में चार राज्यों के सात विद्यार्थियों को Rs 45 लाख का सलाना पैकेज, ऐसे मिली सफलता

Published

on

WhatsApp

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ट्रिपल आइटी) के 7 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन अमेजन कंपनी ने 45 लाख रुपये एनुअल पैकेज पर करवाया है। ये स्टूडेंट्स (सेशन : 2019-23) के हैं। उसमे 3 स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) एवं 4 विद्यार्थी इलेक्ट्रनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग (ECE) के हैं। चुने गए स्टूडेंट्स में सीएसई फैकल्टी के बाढ़ रहने वाले हर्ष कृष्णा, वाराणसी के अभिषेक मौर्या तथा पुनित सिंह सम्मिलित हैं। हालाकि इसीई के चंदौली रहने वाली अश्विनी सिंह, नोएडा के रत्नेश गुप्ता, हैदराबाद के प्रवीण सारश्वत तथा कैमूर के धीरज कुमार सिंह सम्मिलित हैं।

ट्रिपल IIT के PRO डा. धीरज कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि कंपनी ने चुने गए स्टूडेंट्स को 2023 से कंपनी में इंटर्नशिप का अवसर दिया है। जून में 7 स्टूडेंट्स कंपनी के पूर्णकालिक कर्मचारी के रूप में कार्य करेंगे। इंटर्नशिप के दौरान स्टूडेंट्स को 9.60 लाख का पैकेज कंपनी देगी। कंपनी द्वारा 3 राउंड की जांच एग्जाम के उपरांत सिलेक्शन किया गय है। उसमे टेक्निकल जांच में 60 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए। उसमे 15 स्टूडेंट्स टेक्निकल इंटरव्यू के लिए चुने गए। आखिर में सिर्फ 7 स्टूडेंट्स को ही HR इंटरव्यू के उपरांत अमेजन ने चुना।

ट्रिपल IIT के डायरेक्टर प्रो. अरविंद चौबे न सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी है। उनके द्वारा बताया गया कि इंस्टीट्यूशन के स्टूडेंट्स बेहतर प्लेसमेंट के हेतु कड़ी परिश्रम कर रहे हैं। उसके सहित इंस्टीट्यूशन के भी स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के हेतु स्पेशलिस्ट द्वारा टेक्निकल ट्रेनिंग तथा साक्षात्कार की प्रिपरेशन के हेतु ट्रेनिंग दी जा रही है। पहले 2 बैच 100% लेसमेंट के सहित इंस्टीट्यूशन से B.tech कर चुके हैं।

इंस्टीट्यूशन के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी इंचार्ज डा. गौरव कुमार द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2022 तक (सेशन : 2019-23) के सभी स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट कराने का उद्देश है। उस सेशन के स्टुडेट्स कड़ी परिश्रम कर रहे हैं। डा. गौरव द्वारा बताया गया कि इंड्रीट्यूशन में निरंतर प्लेसमेंट ड्राइव चल रहे हैं, बेहतर पैकेज पर स्टूडेंट्स का सिलेक्शन हो, उसके हेतु प्रयास हो रहे हैं।

PRO डा. धीरज द्वारा बताया गया कि इंस्टीट्यूशन प्लेसमेंट के सहित रिसर्च तथा एकेडमिक के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उसके हेतु उन्हें हायर क्वालिटी की प्रिपरेशन करवाई जा रही है। उससे कंपनियों को उनके अनुरूप स्टूडेंट्स मिले।