BIHAR
चंपारण हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन अब इस रूट से चलेगी, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को मिलेगी राहत; जाने कब से होगी शुरू
यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर। अब बिहार से दिल्ली जाने के हेतु एक स्पेशल ट्रेन 14 तारीख से परिचालित होगी। कह दे कि बिहार के कटिहार से बेतिया के रास्ते होते हुए दिल्ली के मध्य चंपारण हमसफर ट्रेन का संचालन शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। इस उपलक्ष में रेल प्रशासन की तरफ से से एक लेटर जारी करवाया गया है।
उसमे बताया गया है कि ट्रेन नंबर 15705 चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से हफ्ता के प्रति सोमवार और गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे खुल कर मोतिहारी दोपहर बाद 2:01 बजे एवं बेतिया 2:37 बजे तथा नरकटियागंज 3:32 बजे तक आएगी। हालाकि इसी प्रकार से अगले दिन दिल्ली 11:45 बजे तक जाएगी।
इसी तरह से रिटर्निंग रूट में 15 जुलाई को रिटर्न होगी। ट्रेन नंबर 55706 बनकर पुरानी दिल्ली से प्रति मंगलवार और शुक्रवार को 4:45 बजे खुलेगी । अगले दिन 9:00 बजे नरकटियागंज 9:32 बजे बेतिया और 10:05 बजे मोतिहारी के रास्ते होते हुए कटिहार शाम 6:35 बजे तक आएगी।