Connect with us

BIHAR

अभ्यर्थियों को दहेज नहीं लेने का देना होगा घोषणापत्र, परिवहन विभाग के द्वारा दिया गया यह आदेश

Published

on

WhatsApp

10 मार्च तक संबंधित डीटीओ कार्यालय में सभी चयनित चलंत दस्ता सिपाही को परिवहन विभाग के द्वारा अपना योगदान देने को लेकर निर्देश दिया गया है। दहेज के क्षेत्र में विभाग ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

विभाग ने अपने आदेश में यह भी साफ किया है कि हर चयनित अभ्यर्थी द्वारा योगदान के समय घोषणापत्र भी दिया जाएगा जिसमें यह लिखा रहेगा कि हम दहेज नहीं लेंगे। साथ ही, अगर प्रमाणपत्र में किसी तरह की गलती होगी तो उनकी नियुक्ति को रद्द कर दिया जायेगा। इसके अलावा चयनित चलंत दस्ता सिपाही को संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी देना होगा।

परिवहन विभाग के आदेश के मुताबिक इन सभी चलंत दस्ता सिपाही के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच भी की जानी है। इस सभी चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच सिविल सर्जन पटना के अंतर्गत गठित चिकित्सा पर्षद से कराई गई थी जिसमें इन्हें अयोग्य घोषित किया गया था। इसके बाद पीएमसीएच में इनलोगों की दोबारा जांच करायी गई, जहां इन्हें योग्य पाया गया है। इस रिपोर्ट के बाद इन सभी की नियुक्ति को लेकर विभाग के द्वारा आदेश जारी कर दिया है।