JOBS
रेलवे में 12वीं और ग्रेजुएट वालों के हेतु बंपर वैकेंसी, 35,400 तक होगी सैलरी, जाने पूरी ख़बर

एक अच्छी ख़बर रेलवे भर्ती सेल, वेस्ट सेंट्रल रेलवे (WCR) ने भिन्न भिन्न NTPC (नॉन-टेक्निकल पॉप्यूलर कैटेगरी) के पोस्ट पर नियुक्ति निकाली हैं। रेलवे में स्टेशन मास्टर, स्टेशन कमर्शियल कम टिकट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट एवं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पोस्ट पर नियुक्ति होनी है। ये वेकेंसी GDCE कोटा के अंतर्गत की जाएगी। रेगुलर तथा क़ाबिल कर्मचारी इस वैकेसी के हेतु 28 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं।
स्टेशन मास्टर -8 पद
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 38 पोस्ट
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 9 पोस्ट
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 30 पोस्ट
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 8पोस्ट
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 28 पोस्ट

स्टेशन मास्टर, स्टेशन कमर्शियल कम टिकट एवं सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट पोस्ट के हेतु कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना आवश्यक है। कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट एवं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट के पोस्ट के हेतु 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं।
जनरल- कैंडिडेट की आयु 18 से 42 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
OBC – ओबीसी के हेतु ऐज लिमिट 18 से 45 वर्ष है।
SC/ST – एससी/एसटी के हेतु यह 18 से 47 वर्ष है।
स्टेशन मास्टर – 35400
सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 29200
सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 29200
कमर्शियल कम टिकट क्लर्क – 21700
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट – 19900
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाए।
स्टेप 2: वेबसाइट रिक्योरिमेंट पर दिए गए GDCE Notification No: 01/2022 के लिंक पर क्लिक करिए।
स्टेप 3: उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अब मांगी गई इनफॉर्मेशन सबमिट कर रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 5: फोटो एवं साइन अपलोड करिए।
स्टेप 6: एप्लीकेशन फीस जमा करिए।
स्टेप 7: सभी प्रोसेस पूरे हो जाने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लिजिए।
