Connect with us

SPORTS

दो बहनें एक साथ बनीं आईएएस अफसर, एक ही नोट्स से की पढ़ाई, युवाओं के लिए है प्रेरणा

Published

on

WhatsApp

दिल्ली की दो बहनें वैशाली जैन और अंकिता जैन ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित की। दोनों बहनें परीक्षा से पहले कोविड पॉजिटिव हो गई थी। फिर भी, तमाम बाधाओं को पार करते हुए कामयाब हुई। यूपीएससी परीक्षा में अंकिता ने तीसरी और वैशाली ने 21वीं रैंक हासिल की थी। अंकिता महिला वर्ग में सेकेंड टॉपर थीं।

बड़ी बहन अंकिता मुख्य परीक्षा से पहले कोरोना हो गया था। फैमिली के सभी लोग तनाव में थे, मगर अंकिता के हिम्मत और धैर्य ने सब बाधाओं को दूर कर दिया। अंकिता की यूपीएससी का सफर काफी लंबा है क्योंकि उन्हें चौथे प्रयास में सफलता हासिल हुई थी। उन्होंने पहली बार साल 2017 में परीक्षा दी थी, तब उनका चयन नहीं हुआ था। अंकिता शादी कर चुकी है। उनके पति अभिनव त्यागी महाराष्ट्र में आईपीएस अफसर है।

अंकिता की तरह छोटी बहन वैशाली जैन ने भी यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित की। वैशाली बताती है कि मेरी बहन अंकिता की तरह ही मेरे भी परीक्षा के सफर में कई उतार-चढ़ाव आए। लेकिन हिम्मत नहीं खोने दी, सच में जरूरी था। यह मेरी दूसरी कोशिश थी‌‌ पहली बार मैं प्रीलिम्स में सफल नहीं हो पाई थी।

बता दें कि अंकिता ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद एक प्राइवेट कंपनी ने उन्हें लाखों का पैकेज दिया। लेकिन यूपीएससी एग्जाम के लिए उन्होंने नौकरी त्याग दी थी। विशेष बात यह है कि साल 2016 में गेट एग्जाम में अंकिता को ऑल इंडिया लेवल पर पहली रैंक मिली थी।