Connect with us

TECH

Tata Motors की तरफ से बहुत बड़ा सौदा, 726 करोड़ रुपये में टेक ओवर करेगी फोर्ड इंडिया का प्‍लांट

Published

on

WhatsApp

खबर के अनुसार टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड द्वारा फोर्ड इंडिया के साणंद, गुजरात प्‍लांट को खरीदने की तैयारी है। इस खरीदारी के लिए 726 करोड़ रूपए का सौदा हुआ है।
इस बात की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा मोटर्स द्वारा दी गई है। इस डील के अंतर्गत टाटा और फोर्ड इंडिया के साथ यूनिट ट्रांसफर एग्रीमेंट साइन किया गया है। इसमें भारतीय ऑटो कंपनी फोर्ड इंडिया के एसेट्स, जिसमें पूरी जमीन और बिल्डिंग, मशीनरी और इक्विपमेंट के साथ व्‍हीकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट को टेक ओवर किया जाएगा।

इस डील के अनुसार फोर्ड के पावरट्रेन मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट का संचालन जारी रहेगा। इसके लिए फोर्ड इंडिया द्वारा TPEML से पावरट्रेन मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट की बिल्डिंग्‍स और जमीन पुनः लीज पर लेने का तैयारी की जा रही है।

पावरट्रेड मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट में काम करने वाले फोर्ड इंडिया के सभी योग्‍य कर्मचारियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी द्वारा मंजूरी दे दी गई है। इस प्लांट में प्रत्यक्ष रूप से 3 हजार 43 लोग और अप्रत्यक्ष रूप से 20 हजार लोग रोजगार प्राप्त कर रह हैं। दोनों कंपनियों के बीच समझौता हुआ है जिसके अंतर्गत साणंद प्‍लांट में कार्यरत सभी पात्र कर्मचारियों को टाटा मोटर्स में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

लगभग 350 एकड़ भूमि में फोर्ड इंडिया का साणंद प्‍लांट
विकसित है। वहीं लगभग 110 एकड़ में कंपनी का इंजन मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट फैला है। इस वर्ष के मई महीने में टाटा मोटर्स को फोर्ड के पैसेंजर कार मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट के टेकओवर की मंजूरी दी गई थी। इसके पश्चात इस प्रस्‍ताव को केंद्रीय कैबिनेट द्वारा भी मंजूरी दे दी गई थी। विगत वर्ष ही फोर्ड मोटर कंपनी द्वारा भारत से व्यापार समाप्त करने का निर्णय लिया गया था।