Connect with us

BIHAR

सूर्या-भरत को मिला डेब्यू कैप, मैदान पर ही भावुक हुआ पूरा परिवार, शास्त्री-द्रविड़ ने कहीं दिल छू लेने वाली बातें…

Published

on

WhatsApp

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हरा दिया है। नागपुर में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी टी20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का डेब्यू हुआ।

डेब्यू से पहले राहुल द्रविड और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की बड़ी सराहना करते हुए उन्हें उनकी पहले टेस्ट मुकाबले की कैप थमाई। बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर करते हुए सूर्या के लिए प्यार भरा कैप्शन लिखा है।

रवि शास्त्री ने कैप देते हुए सूर्या से कहा कि सूर्या आपको खूब बधाई हो। फक्र के साथ इस टोपी को पहनें। सदैव याद रखें जब आप मैदान पर दाखिल हो अपने राष्ट्र के लिए। आप यहाँ किसी के सहयोग से नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा और बीते कुछ वक्त में जो आपने परफॉर्मेंस किया है उससे आए हैं।

उन्होंने सूर्या के खेलने के तकनीक को लेकर अपना मंतव्य देते हुए कहा कि आप जाएँ और अपने खेल का एंजॉय लें। क्योंकि ये टेस्ट फॉर्मेट है ये सोचकर आप अपना तकनीक मत बदलना। जिस तरह आप खेलते हैं उसी तरह ही खेलना।

बता दें कि सूर्या के साथ ही इस मैच में कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का डेब्यू हुआ। केएस भरत को दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने उनकी डेब्यू कैप थमाई। इस वक्त दोनों ही खिलाड़ियों के फैमिली मैदान पर उपस्थित थे।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सूर्या और भरत के टेस्ट डेब्यू को लेकर स्पीच देते हुए दिख रहे हैं। द्रविड़ ने कहा कि हमेशा ही विशेष दिन होता है जब दो और लड़के हमारी फैमिली का मेंबर बनते हैं। यह लाखों के लिए सपने के हकीकत में बदलने जैसा है। हर किसी के किस्मत में नहीं होता कि इंडिया की टेस्ट कैप मिले और देश के लिए टेस्ट मैच खेलना।