SPORTS
12 साल लग गए टीम इंडिया में जगह बनाने में, आज है टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज, जानें सुर्या की स्टोरी
इस समय सूर्यकुमार यादव नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज हैं। उनके आसपास कोई नहीं टिकता है, सूर्या के खेलने का अंदाज बिल्कुल अलग हैं। टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन टीम के लिए लगभग मुकाबले में संकटमोचक साबित होते हैं। हालांकि लोगों को उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है। मैदान में उतरने के बाद सुर्या चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स लगाते हैं।
आपको बता दें कि सुर्यकुमार यादव को टी20 क्रिकेट का धुरंधर बल्लेबाज माना जाता है। आपको बता दूं कि वर्तमान समय में टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज हैं। हालांकि इनका असली नाम अशोक यादव है किन्तु क्रिकेट की दुनिया और लोगों के बीच सूर्या के नाम से फेमस है। सूर्या डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम की अगुवाई करते हैं और IPL में मुंबई इंडियंस के तरफ से काफी धमाल मचाते हैं।
बताया जाता है कि बचपन से ही सूर्या अपना सारा समय क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने में खर्च कर देते थे। उनके पिता एक इलेक्ट्रिक इंजीनियर थे। बनारस की गलियों में क्रिकेट का गुर सिखने वाले सूर्य की पढ़ाई-लिखाई मुंबई में हुई है। लेकिन आपको बता दूं कि इन दिनों सूर्या का बल्ला बिल्कुल खामोश है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के तीनों मुकाबले में सूर्या पूरी तरह नाकाम साबित हुए। इन तीनों ही मैच में वे पहली गेंद पर ही आउट हो गए। फिलहाल उन्हें काफी आलोचना आलोचनाएं मिल रही है।