Connect with us

BIHAR

सुरेश रैना 13 की उम्र में करना चाहते थे आत्महत्या, डेब्यू टेस्ट में जड़ा शतक, सबसे कम उम्र में बन गए कप्तान

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर सुरेश रैना ने अपने लाइफ में काफी मुसीबतों को झेला था। छोटी सी उम्र में ही हॉस्टल में रहते हुए रहना को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हम उनके व्यक्तिगत और संघर्ष जिंदगी की कहानी बता रहे हैं। रैना का जन्‍म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर (यूपी) में हुआ था।

रैना की मां उनके पापा की दूसरी वाइफ हैं। रैना के पापा आर्मी में थे। रैना का नाम सानु भी है। रैना के पापा की पहली पत्नी के चार बच्चे थे। रैना छोटी उम्र में ही हॉस्टल में रहने लगे।

सुरेश रैना कहते हैं कि मुझे मां-पापा का वह प्यार नहीं मिला जो एक बच्चे को माता-पिता के साथ रह कर मिलता है। पिताजी बाहर आते थे और मैं मां के साथ अधिक समय नहीं गुजार पाता था। हॉस्टल में रहने के साथ काफी ज्‍यादती हो रही थी।

लड़के से रैना इतना परेशान थे कि एक दफा उनके मन में सुसाइड का ख्याल आ गया था। तब रैना की उम्र 13 वर्ष थी। रैना कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि मेरे परिवार वाले और मेरी वाइफ खुश रहे।

बता दें कि सुरेश रैना ने अप्रैल 2015 में आईटी प्रोफेशनल प्रियंका चौधरी से शादी रचाई। रैना की पत्‍नी एम्स्टर्डम में बैंक में नौकरी करती हैं। रैना अपनी वाइफ प्रियंका को बचपन से ही जानते थे, लेकिन बीच में दोनों का संपर्क छूट गया। उसके बाद वर्ष 2008 में दिल्ली हवाईअड्डे पर पांच मिनट के लिए मुलाकात हुई। रैना कहते हैं कि शादी के बाद मेरे लाइफ में जिम्मेदारी और स्थिरता आई। मैं अपने भविष्य को लेकर विचार करने लगा।

सुरेश रैना 12वें ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जिन्होंने पर्दापण करते हुए टेस्ट शतक जड़ा है। रैना आईपीएल में तीन हजार से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल में 100 छक्के जड़ने वाले रैना भारत में पहले और दुनिया में दूसरे खिलाड़ी हैं।