SPORTS
सूर्या का सुपरमैन वाला कैच, हवा में उछलकर पकड़ा कैच, हैरत में पड़ गए सभी, देखिए वीडियो।
टीम इंडिया के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए और टीम को टी20 श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गिल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 12 चौके और 7 छक्के जड़े, जिससे टीम इंडिया ने निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया।
बता दें कि मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को वापसी का मौका ही नहीं दिया। कीवी टीम ने पहले तीन विकेट शुरुआती दो ओवर में गंवा दिए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहला ओवर फेंका। पहले ही ओवर में फिन एलन पांड्या का शिकार बने, अगर सूर्यकुमार यादव ने एलेन का असंभव कैच नहीं लिया होता तो पांड्या को यह सफलता नहीं मिलती।
फिन एलेन गेंद को मैक्सिम भेजने के चक्कर में थे लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप एरिया में चली गई। पांड्या ओवर की पांचवीं गेंद को ऑफ स्टंप से दूर रखने में कामयाब रहे, जिससे फिन गेंद को बाउंड्री के ऊपर से मारने से बच गए। गेंद जैसे ही सूर्यकुमार यादव की ओर आई उन्होंने गेंद लपकने के लिए छलांग लगाई। सुर्या का पैर हवा में काफी ऊपर था और यह खतरनाक कैच था, लेकिन उन्होंने यह कैच आसानी से लपक लिया।