ENTERTAINMENT
नेहा कक्कड़ के जगराते में गाने से लेकर सफल सिंगर बनने तक के बारे में जानिए और देखिए पति रोहनप्रीत संग नेहा की तस्वीरें।
काफी कम वक्त में बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाली नेहा कक्कर के करोड़ों चाहने वाले हैं, लेकिन काफी सारे ऐसे लोग भी हैं जो उन्हें पुराने गानों के रीमिक्स बनाने के चलते क्रिटिसाइज करते रहते हैं। इस स्टार सिंगर का शुरुआती सफर काफी संघर्ष से भरा रहा है।
6 जून 1988 को ऋषिकेश में जन्मीं नेहा कक्कड़ का की बहन सोनू कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ भी सिंगर है। 4 साल की उम्र से ही नेहा पूजा पंडालों में गाना गाती थी। साल 2004 में नेहा कक्कड़ अपने भाई टोनी कक्कड़ संग मुंबई आ गई।
नेहा ने 2006 में इंडियन आईडल के लिए ऑडिशन दिया मगर शुरुआत में ही वह आउट हो गई। उन्होंने वर्ष 2008 में खुद का एल्बम लॉन्च किया। 2011 में कॉकटेल मूवी के गाने “सेकंड हैंड जवानी” के सफलता के बाद नेहा कक्कड़ को काफी लोकप्रियता मिली। उसके बाद हनी सिंह के साथ “सनी सनी” गाना खूब हिट हुआ।
नेहा कक्कर नहीं हिंदी फिल्म के लिए कई हिट गाने गाए हैं, और उन पर पुराने गानों को कॉपी करने का आरोप लगता रहा है। तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, कांटा लगा, टिप टिप बरसा पानी, छम्मा छम्मा, याद पिया की आने लगी, मैंने पायल है छनकाई, सावन में लग गई आग जैसे गानों का रीमिक्स वर्जन गाया है।
शुरुआती दिनों में यह सिंगर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थी मगर 2018 में दोनों अलग हो गए। नेहा कक्कर न्यू टूबर 2020 को पंजाबी म्यूजिक कलाकार रोहनप्रीत से शादी रचाई। वह अक्सर अपने पति के साथ की खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं।