Connect with us

ARTICLES

धीरूभाई अंबानी के 100 साल पुराना घर की तस्वीरें देखिए और जनिए धीरूभाई अंबानी के सफलता की कहानी।

Published

on

WhatsApp

जब भी देश के सबसे अमीर व्यक्तियों का नाम आता है तो सबके दिमाग में मुकेश अंबानी का नाम आ जाता है, क्योंकि वह भारत के नंबर वन बिजनेसमैन है। मुकेश अंबानी के पिता का नाम धीरूभाई अंबानी था, हालाकि बहुत ही कम लोगों को यह मालूम होगा कि धीरूभाई अंबानी का पूरा नाम रज लाल चंद अंबानी था। इनका जन्म 1932 में हुआ था इन्होंने यमन में अपना एक छोटा सा बिजनेस प्रारंभ किया था, लेकिन किसी को क्या पता था कि एक दिन यहीं छोटा सा काम इतना बड़ा हो जाएगा। और दुनिया में था मल्टीनेशनल कंपनी बन जाएगी।

आज हम आपको धीरूभाई अंबानी के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें बताएंगे। हालाकि उनका जीवन एक फिल्म की तरह है ,कैसे एक गांव का लड़का जो गुजरात में रहता था। और वहां पर अपना बिजनेस शुरू किया।

आपको बता दें कि धीरूभाई अंबानी का गुजरात में गांव में अभी भी पुश्तैनी घर है, जिसको फिलहाल मेमोरियल में परिवर्तित कर दिया गया है। शायद बहुत कम ही लोगों ने उनका पुश्तैनी घर देखा होगा।उनके इस पुश्तैनी मकान में धीरूभाई अंबानी से जुड़ी सभी चीजें दिखाई गई है, कि कैसे उन्होंने एक छोटे से सफर शुरू किया और उसे बड़े मुकाम तक ले गए।

धीरुभाई का जीवन फिल्मी तो था ही और उनके जीवन पर एक फिल्म भी बनी हुई है, जिसमें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों ने भूमिका निभाई है। हालाकि ऐश्वर्या राय ने उनकी पत्नी कोकिला बहन की भूमिका निभाई थी, धीरुभाई अंबानी अपने जीवन में बहुत पैसा कमाये लेकिन आज तक उन्होंने कभी भी घमंड नहीं किया। आज हम आपको धीरूभाई अंबानी के घर की कुछ तस्वीरें दिखाने वाले हैं। गुजरात के इसी मकान से धीरूभाई अंबानी घर से ₹500 लेकर निकले थे, और इन्हीं ₹500 की बदौलत अरबों की संपत्ति अर्जित की थी।

धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिला बहन भी इस घर में 8 वर्षो तक रही, यदि धीरूभाई अंबानी के घर की बात करें तो यह है घर 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। जब इस घर की मरम्मत की गई तो इस बात का पूरा ख्याल रखा गया था कि इस घर में कोई टूट-फूट ना हो, हालाकि घर को दो भागों में बांटा गया है। जिसमें इनके परिवार वाले अपना निजी काम हेतु प्रयोग करते हैं ,और उनकी पत्नी कोकिलाबेन आज भी इस घर में आती हैं वहीं घर का जो दूसरा हिस्सा है वह जनता के लिए खुला रखा है। इसमें बगीचे और आंगन भी है और नारियल के पेड़ भी लगाए गए हैं।