Connect with us

SPORTS

‘द ग्रेट खली’ की पत्थर तोड़कर से रेसलिंग की दुनिया में अपना लोहा मनवाने तक का सफर जानिए और देखिए तस्वीरें।

Published

on

WhatsApp

दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को हर कोई जानता है। वर्ल्‍ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट के अखाड़े में दुनिया के बड़े से बड़े रेसलर को धूल चटाने वाले इस शख्स के करोड़ों चाहने वाले हैं। वर्ल्ड फेमस अंडरटेकर हो या फिर ट्रिपल एच, सबको इन्होंने मात दिया है। हाल ही में खली पटना घूमने आए थे। दलीप सिंह राणा से द ग्रेट खली बनने तक का सफर कतई आसान नहीं थी।

पंजाब के एक छोटे से कस्बे घिराइना पत्थर तोड़ते हुए अपने यात्रा की शुरुआत की थी। फिर पंजाब पुलिस में चयन हुआ। उसके बाद रेसलिंग की दुनिया में आ गए। कैलीफोर्निया में ट्रेनिंग लेने से लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में खेलने तक खूब मेहनत की। कई लोगों को रेसलिंग काफी आसान लगता है, किंतु ऐसा नहीं है। रेसिंग बगैर प्रॉपर ट्रेनिंग किए नहीं हो सकती। इसके लिए द ग्रेट खली ने खूब मेहनत की और सफलता के झंडे गाड़ दिए।

अन्य मुल्कों में लोग रेसलिंग को खूब पसंद करते हैं। उन्होंने पंजाब में अपना रेसलिंग एकेडमी खोला है, जहां पूरे देश से लोग रेसलिंग सीखने आ रहे हैं। कुश्ती को लेकर खली का मानना है कि पंजाब के हर नुक्कड़, हर गली पर आपको ऐसे नौजवान दिख जाएंगे। लिहाजा एक सिरे से इसे खारिज करना उचित नहीं। युवाओं में इसके प्रति दीवानगी है। फिल्मों में इसे दिखाने से लोकप्रियता में इजाफा हुआ है।

बता दें कि खली बिहार की राजधानी पटना है तब उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बिहार आया हूं, परंतु पटना पहली दफा आना हुआ है। आपको लगता है कि मैं कहीं भ्रमण कर पाऊंगा? ख्वाहिश तो बहुत है घूमने की, लेकिन देखिए पूर्ण होती है या नहीं।