Connect with us

BIHAR

खान सर अपने संघर्ष के बदौलत बने लाखों बच्चों के चहेते, जानिए पटना के खान सर की कहानी।

Published

on

WhatsApp

बिहार की राजधानी पटना के फेमस खान सर को कौन नहीं जानता है। लेकिन कहते है कि जीवन में बिना संघर्ष के कोई मुकाम हांसिल नहीं होता। कुछ ऐसा ही है खान सर का जीवन संघर्ष भरा, काफी संघर्ष करने के बाद तब जाकर आज के समय में वह कामयाब की बुलंदियों पर विराजमान हैं और आज वह देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षक बन चुके हैं।

आपको बता दें कि खान सर को यह मुकाम ऐसे ही नहीं मिला है उन्होंने इसके लिए काफी संघर्ष किया तब इतनी बड़ी मुकाम हासिल किये है और वे करोड़ों बच्चों के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। जो उन्हें उनके लक्ष्य को पूरा करने में उनकी मदद करते है।

आपको बताते चलें कि खान सर ने वर्ष 2019 में खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया था। और आज उनके यूट्यूब पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्‍सक्राइबर्स हैं। खान सर के पढ़ाने का मजाकिया अंदाज़ और उनका अनुठा तरीका बच्चों को बेहद पसंद आता है। वह करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान इतनी सरलता से पढ़ाते हैं कि बच्चे उनके दीवाने हैं। हालांकि कई बार खान सर अपने शिक्षण शैली के अतिरिक्त अपने कथित विवादित बयानों के कारण भी खूब चर्चा में रहे हैं। उन्होंने ने मुस्लिम वर्ग के बच्चों के बारे में ‘पंचर सांटने’ वाला बयान दे दिया था,

तो कभी RRB एनटीपीसी के नतीजे में हुई गड़बड़ी के विरोध और बच्चों को अपने पक्ष के लिए लड़ने और आंदोलन करने के तौर-तरीके को समझाने के चलते निशाने पर आते रहे हैं। आपको बता दें कि प्रशासन ने खान सर के खिलाफ केस भी दर्ज किया था। इन विवादों और तमाम विरोधों के बाद भी उनकी लोकप्रियता और बढ़ती गई और उन्होंने कभी भी अपने फीस में वृद्धि नहीं किया है। खान सर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनकी कोचिंग में एक साल का फीस मात्र 12 से 14 हजार तक आता है।