Connect with us

ARTICLES

मॉडलिंग छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले ही प्रयास में IAS बनी ऐश्वर्या श्योराण।

Published

on

WhatsApp

हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं। यूपीएससी का एग्जाम इतना कठिन होता है कि उनमें से कुछ ही अभ्यर्थियों को सफलता मिलती है। इस मुश्किल परीक्षा को पास करने के लिए निरंतर कई वर्षों तक के छात्रों को तैयारी करनी होती है। कई ऐसे उम्मीदवार भी हैं, जो अच्छी खासी तनख्वाह वाली नौकरी को छोड़ यूपीएससी की तैयारी में लगे हैं।

मिस इंडिया की विजेता रह चुकी आईएएस अफसर ऐश्वर्या श्योराण है पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर कर ली थी। उन्होंने बगैर कोचिंग क्लास किए हुए इस कठिन परीक्षा को पास किया था। राजस्थान की रहने वाली ऐश्वर्या की फैमिली शुरू से ही दिल्ली में रहती थी। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की है।

बता दें कि ऐश्वर्या शुरू से ही प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती थी। मां की तमन्ना थी कि बेटी मिस इंडिया बने लिहाजा उनकी मां ने उनका नाम ऐश्वर्या राय के नाम पर रख दिया। मां की सपना को पूरा करने के लिए मॉडलिंग की और उन्होंने कदम बढ़ाया वर्ष 2014 में दिल्ली की क्वीन एंड क्लियर फेस फ्रेश बनी और अगले ही साल 2015 में मिस दिल्ली का टाइटल जीता।

बताते चलें कि बगैर किसी कोचिंग क्लासेज किए पहले ही अटेंपट में सफलता अर्जित करने वाली ऐश्वर्या ने यूपीएससी ऑल इंडिया में 93वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी बनीं। ऐश्वर्या का सिलेक्शन आईआईएम इंदौर में हुआ मगर उन्होंने यहां दाखिला नहीं लिया। उन्होंने पूरा ध्यान यूपीएससी की परीक्षा पर लगा दिया और सफलता हासिल कर अन्य अभ्यर्थियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन गई।