Connect with us

BIHAR

कहानी क्रिकेटर एस श्रीसंथ की, स्टार गेंदबाज से जेल में गुजारने तक का सफर..

Published

on

WhatsApp

एक दौर में भारत कि नहीं पूरे वर्ल्ड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में एस श्रीसंत की गिनती होती थी, उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। अपनी गति से बल्लेबाजों को बीट करने वाले श्रीसंत की गिनती घातक गेंदबाजों में होती थी। श्रीसंत ने भारतीय टीम के वनडे वर्ल्ड कप-2011 में अहम रोल अदा किया था जिसके चलते वह लोकप्रिय खिलाड़ी हैं।

बता दें 6 फरवरी, 1986 को श्रीसंथ का जन्म हुआ। पिता संतकुमारन नायर बीमा अधिकारी थे और मां सावित्री देवी भी एक सरकारी कर्मचारी थी। उन्होंने विद्याधिराजा विद्या भवन, की स्कूल कोच्ची से पढ़ाई की है। ग्यारहवीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी।

उस वक्त हाहाकार मच गया जब श्रीसंत कुछ गलत कार्यों में लिप्त पाए गए। उन पर मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगे और जेल जाना पड़ा जिसके चलते उनका करियर भी खत्म हो गया। कोर्ट से बड़ी होने के बाद उन्होंने फिर से गेंद थाम लिया है और क्रिकेट खेल रहे हैं।

श्रीसंत की मैच फिक्सिंग की गुत्थी आईपीएल 2013 की है। मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान वह गलत गतिविधि में पाए गए जिसके चलते उन्हें जेल जाना पड़ा था।

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले ही संस्करण यानी 2008 से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले श्रीसंत टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेल चुके हैं।