Connect with us

SPORTS

जानिए एस श्रीसंत की कहानी, घातक गेंदबाज से जेल जाने तक का ऐसा रहा है सफर

Published

on

WhatsApp

एक युग में इंडिया ही नहीं पूरी दुनिया के सबसे धारदार गेंदबाजों में श्रीसंत की गिनती की जाती थी, उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी और खींचा था। अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बांध कर रखने वाले श्रीसंत घातक गेंदबाजों में गिने जाते थे। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया के एकदिवसीय विश्वकप 2011 में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जिसके वजह से वह खासे मशहूर हुए।

आपको बता दें कि श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी, 1986 को हुआ था। इनके पिताजी संतकुमारन नायर बीमा अफसर थे और माता सावित्री देवी एक सरकारी कर्मी थी। उन्होंने विद्याधिराजा विद्या भवन, स्कूल कोच्ची से अध्ययन किया है। 11वीं के बाद वे पढ़ाई से‌ दूर हो गए थे।

उस समय लोग दंग रह गए और चारों तरफ बवाल मच गया जब श्रीसंत गलत कामों में लिप्त पाए गए थे। यह स्टार के अंदाज मैच फिक्सिंग के गतिविधियों में लिप्त पाया गया था जिस वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी और उनका करियर भी समाप्त हो गया। न्यायालय से राहत मिलने के बाद उन्होंने फिर से मैदान पर वापसी कर ली है और क्रिकेट खेल रहे हैं।

आईपीएल 2013 के दौरान श्रीसंत मैच फिक्सिंग में आरोपी पाए गए। मुंबई इंडियंस के मुकाबले के दौरान उनको गलत गतिविधि में पाया गया जिस वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी। आईपीएल के पहले एडिशन यानी कि वर्ष 2007 में आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले श्रीसंत भारतीय टीम के लिए दर्जनों मुकाबला खेल चुके हैं।