BOLLYWOOD
रवि किशन की सादगी देख फिदा हुए फैंस, इन तस्वीरों को देख आप भी बोल उठेंगे वाह!, देखिए तस्वीरें।
 
																								
												
												
											भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन को शानदार अभिनय के चलते लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं। एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम करने वाले रवि किशन भोजपुरी के एकमात्र ऐसे एक्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

रवि किशन राजनीति में भी सफलता के झंडे गाड़ चुके हैं। वे गोरखपुर के सांसद हैं और अपने पार्टी भाजपा के चर्चित चेहरों में से एक है। काफी धनवान होने के बाद भी रवि किशन बेहद सरल और सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं।

कुछ वक्त पहले ही जब रवि किशन कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने गुवाहाटी पहुंचे तो मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात जमीन पर बैठकर खाना खाते दिखे। उन्होंने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है।

रवि किशन ने फोटो कैप्शन में लिखा कि गुवाहाटी माता कामाख्या देवी के दरबार में अमृत प्रसाद। वह फोटो में जमीन पर बैठे हुए हैं और प्रसाद ग्रहण करते नजर आ रहे हैं। उनकी यह सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। शेयर किए गए तस्वीर में रवि किशन माथे पर तिलक और गले में फूल की माला पहने हुए हैं जो कि उनकी सुंदरता को बढ़ा रहा है।
 
																	
																															