Connect with us

MOTIVATIONAL

पिता बेचते थे अखबार, बेटी बनीं आईपीएस अधिकारी, पढ़िए शिवाजी भारती की स्टोरी

Published

on

WhatsApp

कहावत है शिक्षा उस शेरनी की दूध है जिसे जो पिएगा वह दहारेगा। यह बात है एकदम फिट बैठता है एक अखबार बेचने वाले की बेटी के ऊपर। आज कहानी ऐसी छात्रा की जिनके पिता अखबार बेचते थे लेकिन वह मेहनत के बदौलत आईपीएस ऑफिसर बन कर युवाओं के लिए मिसाल पेश कर दी।

आईपीएस अधिकारी शिवाजी भारती का घर हरियाणा के पंचकुला में है। बेहद साधारण परिवार में जन्मी शिवजीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने लाइफ में पढ़ाई के प्रति कभी भी निर्धनता को बाधा नहीं बनने दिया। शिवाजी ने मेहनत के बदौलत सफलता हासिल की। पिता लोगों के घर-घर जाकर अखबार भेजते थे और उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कभी कोई कमी नहीं होने की।

बता दें कि शिवाजी बचपन की पढ़ाई अपने गांव के ही सरकारी स्कूल में कंप्लीट की और आगे उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की जिसमें सफलता हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनीं। एक दौर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने डटकर सामना किया और सफलता हासिल की।