Connect with us

BIHAR

गरीबी को पीछे छोड़ बनी भोजपुरी की स्टार सिंगर, ऐसी है शिल्पी राज की कहानी

Published

on

WhatsApp

भोजपुरी जगत की लोकप्रिय सिंगर शिल्पी राज ने हाल के दिनों में खूब नाम कमाया है। जैसा कि जानते हैं अगर किसी के अंदर प्रतिभा हो तो वह कभी ना कभी बाहर आ ही जाती है और एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग जैसी प्रतिभा हो तो आपको पूरा देश जानने लगता है।

यूपी के देवरिया की भाटपारानी में जन्मी शिल्पी राज बेहद निर्धन परिवार से संबंध रखती है। बचपन से ही शिल्पी को गाने गाने का खूब शौक था लिहाजा उन्होंने तय कर लिया था कि वह एक गायिका ही बनेगी।

बता दें कि शिल्पी ने दसवीं की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद अपने भाई के नजदीकी दोस्त के यहां पटना चली गई और उन्होंने वहां से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के साथ ही वह रोजाना सिंगिंग क्लास में प्रैक्टिस करती रही।

साल 2017 से भोजपुरी सॉन्ग भुकुर भुकुर लाइट बारेम करेजयू में समीर सावन से अपने करियर की शुरुआत की। यहीं से उन्हें लोकप्रियता मिलना शुरू हो गया और धीरे-धीरे खूब मशहूर हो गई।

शिल्पी ने वर्ष 2019 में जहर खा के मर जाइब हो, 2020 में लइका पहिलका हा, दू हाजरा लेके आजा स्टेज पे, नीली नीली आंखे, 2021 में आवा लिख के देदी पत्रा पर,भतार तोहार रोवत होइ और जानू जा सही व ऐसे ही कई गीतों को गाया। वह भोजपुरी के स्टार पवन सिंह, अरविन्द अकेला, खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी है।