BIHAR
क्रिकेटर शाकिब अल हसन की पत्नी है हूर की परी, इंग्लैंड में मुलाकात फिर रचाई शादी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने बल्लेबाजी और फिरकी गेंदबाजी के दम पर अलग पहचान बनाई है। साल 2006 में बांग्लादेश के लिए डेब्यू करने वाले शाकिब टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के द्वारा 2015 में वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में स्थान पाने वाले पहले शाकिब बांग्लादेशी क्रिकेटर बने।
इस स्टार ऑलराउंडर की पत्नी उम्मी अहमद शिशिर बेहद खूबसूरत हैं। शाकिब और शिशिर की प्रेम दास्तां इंग्लैंड से शुरू हुई थी। दोनों इंग्लैंड में ही 2010 में पहली दफा मिले थे। शाकिब उस समय काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में थे, वहीं शिशिर छुट्टियां इंज्वॉय करने वहां पहुंची थीं।
शाकिब पहली मुलाकात में ही शिशिर को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने 12 दिसंबर 2012 को शादी रचाई। बताते चलें कि शिशिर पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। इसके साथ ही वह एक मॉडल भी रही हैं। शिशिर मूल रूप में से बांग्लादेश की हैं, लेकिन 10 की उम्र से ही वह यूएसए में रह रही थीं।