SPORTS
शाहरुख़ की बेटी से अवॉर्ड लेते हुए शर्माए शार्दुल, सुहाना की सादगी देख फैंस हुए खुश
कोलकाता के ईडन गार्डंस पर गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में नीतीश राणा की अगुआई वाली केकेआर ने फाक डू प्लेसिस की आरसीबी को मात दे दी। इस मैच में आरसीबी को करारी हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन बनाए। जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। आरसीबी 123 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच को देखने के लिए पूरा ग्राउंड भरा हुआ नजर आ रहा था। मैच देखने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस जूही चावला भी आईं हुई थीं।
मालूम हो कि शाहरुख खान और जूही चावला दोनों ही कोलकाता टीम के मालिक हैं। जूही चावला अपने पति जय मेहता, वहीं शाहरुख़ अपनी बेटी सुहाना खान संग मैच देखने पहुंचे थे। सभी ने अपनी टीम को सपोर्ट किया और जब टीम जीती तो सब खुश दिखे। मैच खत्म होते ही किंग खान अपनी बेटी के साथ मैदान के बीचोबीच पहुंचे।
इस मैच के हीरो केकेआर के शार्दुल ठाकुर को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया। उनको यह अवार्ड शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया। इस दौरान एक बात चर्चा का केंद्र बन गया। शार्दुल से मुलाकात के दौरान सुहाना ने उनके लिए सम्मान दिखाया। उन्होंने अवार्ड देकर काफी सादगी और शालीनता के साथ उनके नजदीक खड़ी रही। सुहाना से अवॉर्ड लेने के वक्त शार्दुल थोड़े शर्माते हुए दिखे।