JOBS
SBI क्लर्क के 5000 पदों पर होगी नियुक्ति, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
जल्द ही भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क के पद के लिए नियुक्ति होने वाली है जिसकी संख्या 5008 है। 7 सितंबर 2022 से एसबीआई क्लर्क 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की जा चुकी है। देशभर में एसबीआई क्लर्क जॉब के लिए वैकेंसी है। सरकारी नौकरी की ईच्छा रखने वाले छात्रों के लिए काफी बेहतर अवसर है। आवेदन के लिए sbi.co.in पर एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध है।
देश के विभिन्न राज्यों में एसबीआई क्लर्क के लिए अलग–अलग वेकेंसी निकाली गई है। इसमें गुजरात में 353, दमन दीव में 4, कर्नाटक में 316, मध्यप्रदेश में 389, छत्तीसगढ़ में 92, पश्चिम बंगाल में 340, अंडमान निकोबार में 10, सिक्किम में 26, ओडिशा में 170, जम्मू कश्मीर में 35,
हरियाणा में 5, हिमाचल प्रदेश में 55, पंजाब में 130, तमिलनाडु में 355,
पुडुचेरी में 7, दिल्ली में 32, उत्तराखंड में 120, तेलंगाना में 225, राजस्थान में 284, केरल में 270, लक्षद्वीप में 3, उत्तर प्रदेश में 631, महाराष्ट्र में 747,
गोवा में 50, असम में 258, अरुणाचल प्रदेश में 15, मणिपुर में 28, मेघालय में 23, मिजोरम में 10, नगालैंड में 15 और त्रिपुरा में 10 वेकेंसी है।
एसबीआई क्लर्क रिक्रूटमेंट 2022 भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास यूजीसी अथवा एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में तीन वर्षों का ग्रेजुएशन करना आवश्यक है। फाइनल ईयर स्टूडेंट्स जिनका अंतिम रिजल्ट आने वाला हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
स्टेट बैंक में क्लर्क बनने के लिए जेनरल श्रेणी के उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं एससी/ एसटी के लिए 5 साल की छूट के साथ अधिकतम 33 वर्ष हो। इसके अतिरिक्त ओबीसी के लिए 3 वर्ष की छूट, सामान्य और ईडब्ल्यूएस के दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्षों की छूट, एससी/एसटी के दिव्यांग को 15 वर्षों की छूट, ओबीसी में दिव्यांग को 13 वर्षों की छूट, डिफेंस कर्मी को 3 वर्ष और दिवयंग डिफेंस कर्मी के लिए 8 वर्ष की छूट, विधवा, तलाकशुदा या पति से न्यायिक तौर पर अलग हो चुकी महिलाओं के लिए 7 वर्ष की छूट दी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई करियर की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर क्लर्क जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 27 सितंबर 2022 को निर्धारित किया गया है। जेनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 750 रूपए। लिए जायेंगे। अन्य सभी के लिए यह फ्री है। आवेदन प्रक्रिया में समस्या उत्पन्न होने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 022-22820427 पर दिन के 11 से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं।
एसबीआई में क्लर्क की जॉब के लिए दो फेज में एग्जाम्स पास करने होंगे जिसमें एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स और मेन्स शामिल है। इसमें जेनरल/ फाइनांशियल अवेयरनेस, जेनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी जिसमें 200 मार्क्स के लिए 190 सवाल पूछे जाएंगे।