BOLLYWOOD
नहीं रहे कॉमेडियन सतीश कौशिक, जानिए उनकी ज़िंदगी और बेफ़िक्री के क़िस्से
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता, स्क्रीनराइटर, डायरेक्टर और कॉमेडियन सतीश कौशिक का निधन हो गया है। इस एक्टर ने 66 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनेता और उनके खास दोस्त अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी साझा की।
सतीश कौशिक के किरदार में चांदनी चौक की बोली झलकती थी और उन्होंने अपने करियर में लगभग 100 फिल्में की। प्रशंसक उनकी कॉमेडी के फैन रहे। फिल्म एक्टर के रूप में उन्हें साल 1987 में रिलीज हुई फिल्म “मिस्टर इंडिया” के कैलेंडर से प्रसिद्धि मिली थी। फिर उन्होंने 1997 में दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर का रोल अदा किया था।
सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। फैंस भी हैरत में है। वे पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई रकुल प्रीत सिंह की मूवी “छतरीवाली” में नजर आए थे। सतीश अक्सर कॉमेडी किरदार निभाते में नजर आते थे। सबको हंसाने वाला यह सितारा अपनी हीलाइफ में अपने गम को भुलाने में वर्षों लगा दिया।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 13 अप्रैल 1956 को जन्मे सतीश कौशिक ने अपने कॉमेडी किरदारों और निर्देशन से फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से 1972 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे। वे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले थिएटर में भी काम कर चुके थे।
सतीश कौशिक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब केवल दो साल की उम्र में उनका बेटा इस दुनिया से चल बसा। बेटे के जाने का सदमा ऐसा लगा कि वह अकेले जिंदगी बिताने लगे। लगभग 16 वर्षों के बाद साल 2012 में सतीश कौशिक के घर खुशियां और बेटी वंशिका का जन्म हुआ। बेटी के जन्म पर उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए दिल छू लेने वाली बातें लिखी थी।