Connect with us

BIHAR

किसी राजमहल से कम नहीं है मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर का घर, देखिये घर की खुबसूरत तस्वीरें

Published

on

WhatsApp

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर को “क्रिकेट का भगवान” कहा जाता है। तेंदुलकर की लाजवाब बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना रहा है। बेहद की कम उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले तेंदुलकर के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं।

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट बिरादरी में नाम के साथ ही खुब संपत्ति भी अर्जित की है, जिसकी झलक उनके लाइफ स्टाइल और घर में साफ-साफ झलकती है। तेंदुलकर एक बेहद शानदार घर में रहते हैं, जिसकी तस्वीरें काफि कम लोगों ने ही देखी है।

बता दें कि तेंदुलकर का शानदार बंगला मुंबई के ब्रांद्रा वेस्ट की पेरी क्रॉस रोड इलाके में स्थित है, जहाँ वह अपने फैमिली के साथ रहते हैं। तेंदुलकर के बंगले का इंटीरियर और डिजाइन काफी खूबसूरत है, जिसकी झलक खुद तेंदुलकर के द्वारा साझा की गई तस्वीरों में देखने को मिलती है। तेंदुलकर ने इस घर को साल 2007 में खरीदा था, उस समय यह बंगला 39 करोड़ रूपए का था। जबकि मौजूदा समय में इस घर की कीमत कई गुना तक बढ़ गई है। यह लग्जरी घर छह हजार स्कवायर फिट के इलाके में फैला है, जिसमें 4 से 5 बेडरूम, लिविंग रूम, पूजा घर और ओपन गार्डन शामिल है।

मास्टर ब्लास्टर के घर में स्थित पूजा घर काफी खुबसूरत और शानदार है, जिसमें बप्पा की खुबसूरत-सी मूर्ति है। इसके अतिरिक्त मंदिर में उपयोग होने वाले पूजा के तमाम बर्तन चांदी के निर्मित हैं, जबकि चांदी के सिंहासन बप्पा विराजमान है।

मालूम हो कि तेंदुलकर खाने पीने के भी खुब शौकीन हैं, इसलिए उनके घर का डाइनिंग एरिया काफी दिलचस्प है। इसके पीछे लिविंग रूम है, जहां लग्जरी फर्नीचर के और सजा सजावट की महंगी चीजें रहती हैं। वहीं तेंदुलकर के बंगले का गार्डन एरिया बहुत सुंदर है, जिसमें पेड़ पौधों और आराम से बैठने के लिए सोफा रखा हुआ है।