SPORTS
दुनिया भर में है तेंदुलकर के चाहने वाले, किसी ने बनवाया मंदिर, किसी ने अपने बच्चे का नाम रखा सचिन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज और पूरी दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से प्रसिद्ध सचिन तेंदुलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं है। तेंदुलकर के चाहने वाले दुनिया भर में हैं, जो उन्हें खूब दुलार करते हैं। केवल 16 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए पर्दापण करने वाले तेंदुलकर 24 वर्ष तक टीम इंडिया का अभिन्न हिस्सा रहे।
शतकों का शतक लगाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर को भारत सरकार भारत रत्न और अन्य प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित कर चुकी है।
तेंदुलकर के प्रशंसक पूरी दुनिया में है। लोग उनकी खेल प्रतिभा और सौम्यता की खूब सराहना करते हैं। डाउन टू अर्थ व्यक्तित्व के तौर पर पहचान स्थापित कर चुके इस दिग्गज की अपार प्रसिद्धि है और इतना कीर्तिमान स्थापित करने के बाद भी वह हमेशा लोगों से जुड़े रहे हैं। तेंदुलकर के प्रशंसक तो ऐसे हैं कि उनके नाम पर मंदिर बनवा चुके हैं। कई चाहने वालों ने तो अपने बच्चों का नाम अपने चहेते के नाम पर रखा है।
बताते चलें कि तेंदुलकर वर्ष 2013 में ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आज की तारीख में भी युवा क्रिकेटरों पर उनका खासा प्रभाव दिखता है। प्रशंसा तेंदुलकर की उन अनगिनत घंटों को नहीं भूल सकेंगे जो उन्होंने अपनी टेलीविजन से चिपक कर गुजारे थे। क्रिकेट जगत में एक अमिट छाप छोड़ चुके तेंदुलकर ने सरल स्वभाव और खेल कौशल के दम पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में खुद को स्थापित किया है।