Connect with us

BIHAR

Rubika Liyaquat Biography : एंकर रुबिका लियाकत कमाती हैं इतने रुपए, विवादों से रहा है नाता, ये रहा पूरा जीवन परिचय

Published

on

WhatsApp

Rubika Liyaquat Biography : देश की चर्चित जर्नलिस्ट और एबीपी न्यूज़ की एकंर रूबिका लियाकत को हर कोई जानता है। रूबिका सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है। अपने तीखे सवालों के लिए जाने जाने वाली रूबिका कई दफा इन्हीं कारणों से मुस्लिम कट्टरपंथियों के टारगेट पर भी रही है।

बता दें कि रूबिका रोजाना रात्रि 9 बजे एबीपी न्यूज़ के प्राइम टाइम शो मास्टर स्ट्रोक में एंकरिंग करती है। साल 2007 में अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत करने वाली रूबिका अब तक कई बड़े चैनलों में काम कर चुकी हैं।

बता दें कि रुबिका का जन्म 18 अप्रैल 1983 को उदयपुर (राजस्थान) में एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। रुबिका के पिताजी अमर लियाकत है और मां फातमा लियाकत साइंटिस्ट हैं।उन्होने पर्यावरण विज्ञान में डॉक्टरेट किया है। रुबिका की एक बहन अंजुम लियाकत है।

रुबिका ने शुरुआती पढ़ाई उदयपुर के सेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है, बाद में मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक किया।

रुबिका ने पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग दो साल इंतजार किया फिर साल 2007 में लाइव इंडिया के साथ अपने करियर की शुरुआत की और आज की तारीख में सफलता की बुलंदियों पर है।

लाइव इंडिया से शुरू हुआ सफर न्यूज 24 पहुंचा, फिर जी न्यूज़ के डिबेट शो ताल ठोक को होस्ट कर खूब लोकप्रियता हासिल की। साल 2008 में जी न्यूज को छोड़ एबीपी न्यूज़ पहुंची, जहां वह इंटरव्यू से लेकर डिबेट करती नजर आती हैं।

रुबिका ने वर्ष 2012 में पेशे से टीवी एंकर नावेद कुरैशी से शादी रचाई। रुबिका और नावेद के दो बच्चे फिल्जा ओर ओजिल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रूबिका हर महीने लगभग 5 लाख रुपये कमाती है।

बता दें कि रूबिका का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 2009 में अपने ट्विटर हैंडल पर रोजा खोलते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ और कट्टरपंथी इस्लामी उन्हें निशाने पर लिया था।