Connect with us

BIHAR

Indian Railways: धनबाद से पटना के बीच चलने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ा बदलाव

Published

on

WhatsApp

धनबाद जंक्शन से पटना जंक्शन के बीच परिचालित होने वाली गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी रैक के साथ चलेगी। इसी वजह से अब एक बोगी कम कर दी गई है। पहले पारंपरिक बोगियों में सीटें कम हुआ करती थीं, अब नई बोगियों में सीटों की संख्या बढ़ गई है। जिन यात्रियों द्वारा पहले से आरक्षण करा रखा है उनकी सीट संख्या और बाेगी संख्या दोनों बदल गई है। इसी वजह से रेलवे की ओर से एसएमएस के माध्यम से अपने यात्रियों को इसकी सूचना दे रहा है।

एलएचबी एक बेहतर और सुरक्षित कोच माना जाता है जिसमें सीटों की संख्या अधिक होती है। नई बोगी होने की वजह से यात्रियों की सीटों में भी बदलाव की गई है। स्लीपर एस-9 के यात्रियों को अलग-अलग कोच में एडजस्ट किया गया है। जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक करा ली है उन्हें नई सीटें उपलब्ध करायी जा रही हैं।

गंगा दामोदर एक्सप्रेस के एलएचबी कोच से लैस होते ही यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। कोच की संख्या में वृद्धि होना इसका एक मुख्य कारण है। 6 नवंबर के पहले जनरल बोगी में 100 टिकटों की बिक्री हुई थी, परंतु 7 नवंबर से लगभग 300 टिकटों की बिक्री हुई है। इसी प्रकार एसी-2 में 5, एसी-3 में 10 और स्लीपर में 74 टिकटों की बुकिंग हुई है। आरक्षित टिकट की बिक्री में वृद्धि होने की सूचना है।

गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन में पहले स्लीपर के 9 कोच जुड़ते थे। एलएचबी रैक के बाद ट्रेन में स्लीपर का एक कोच कम हो गया है। ऐसे में रेलवे की ओर से इस कोच के यात्रियों को एडजस्ट करने की तैयारी की जा रही है। पारंपरिक कोच के स्लीपर डिब्बे में 72 सीटें होती थीं। अब एलएचबी कोच के हर डिब्बे में 80 सीटें होंगी। आठ डिब्बों की अतिरिक्त आठ सीटों में 64 यात्रियों को आसानी से एडजस्ट किया जा रहा है।

पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ बिरेन्द्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार गंगा दामोदर एक्सप्रेस में एलएचबी रैक जुड़ने से सीटों की अदला बदली होने से जुड़ी सूचना यात्रियों को एसएमएस भेज कर दी जा रही है। चार्ट बनने के बाद अपडेट सूचना भी आरक्षण कराने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजी जा रही है।