Connect with us

ENTERTAINMENT

गरीबों के मसीहा थे एक्टर पुनीत राजकुमार, 16 वृद्धाआश्रम और 26 अनाथालय चलाते था यह सितारा

Published

on

WhatsApp

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की आखिरी मूवी जेम्स बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रही है। कन्नड़ स्टार की जयंती के दिन 17 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने फैंस की आंखों में आंसू भर दिए हैं। जेम्स फिल्म देखकर दर्शकों को अपने चहेते स्टार की याद आ रही हैं, जिन्हें प्यार से वे अप्पू कहते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म ने अबतक 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। अब खबर है कि कर्नाटक की सरकार बच्चों के बीच परोपकारी एक्टिविटीज की प्रोत्साहित हेतु स्कूलों को दिवंगत कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की स्टोरी शामिल करने पर बल दे सकती है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पुनीत राजकुमार के नेक कार्यों के बारे में कर्नाटक के स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इस संबंध में संगठनों और हजारों लोगों की डिमांड पर शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए भरोसा दिलाया है कि इस संदर्भ में सरकार से बात कर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि पुनीत राजकुमार ने नेशनल अवार्ड जीता और काफी कम उम्र में बड़े एक्टर बन गए थे। समाज सेवा के कार्यों के लिए वे जाने जाते हैं, जिंदा रहते हुए इस एक्टर ने समाज के लोगों के लिए अनेकों कार्य किए। वे दूसरे सेलिब्रिटियों के लिए भी मॉडल बन गए हैं।

राज्य के कई परोपकारी संगठनों और आम लोगों ने बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका शिक्षा विभाग को खत लिखकर सरकार से पांचवीं या चौथी वर्ग के बच्चों के सिलेबस में पुनीत के लाइफ पर एक अध्याय शामिल करने का आग्रह किया था। दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर पुनीत 19 गोशालाएं, 16 वृद्धाश्रम और 26 अनाथालय चलाते थे। इसके अलावा वे वित्तीय रूप से कमजोर श्रेणी के 4800 से ज्यादा बच्चों की मदद करते थे।

बता दें कि पिछले साल 29 अक्टूबर को अभिनेता पुनीत कुमार का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। उनकी फैमिली में वाइफ अश्विनी पुनीत राजकुमार और दो बेटियां भी हैं। उनकी आखिरी मूवी जेम्स 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो खूब धमाल मचा रहा है जिसके शो दूसरे देशों में भी पसंद किए जा रहे हैं।