Connect with us

BIHAR

जब पुलिस अधिकारी बनकर शख्स पहुंचा अपने स्कूल, टीचर ने आशीर्वाद में दिया 1100 का इनाम..

Published

on

WhatsApp

सोशल मीडिया पर शिक्षक और छात्र के खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रहा एक वीडियो तेजी से वायरल होता जा रहा है। कोई शिक्षक अपनी कक्षा में किसी छात्र को पढ़ाता है, तो उसकी चाहत होती है कि उसका पढ़ाया छात्र अच्छे ओहदे पर जाएं और अच्छी नौकरी करें। जब यह तमन्ना पूरी होती है, तो शिक्षक का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

कक्षा में शरारत कर रहे बच्चों को शिक्षक बार-बार कहते हैं कि वह पढ़ाई पर फोकस करें, क्योंकि भविष्य में शिक्षा बहुत जरूरी है। अगर छात्र मन लगाकर पढ़ेंगे, तो भविष्य सुनहरा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छात्र पुलिस अफसर बनकर कई सालों बाद अपने स्कूल पहुंचा है।

बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा यह शख्स पुलिस की वर्दी में क्लास में खड़ा है। पुलिस अफसर बनने के बाद जब वह छात्र अपने स्कूल पहुंचता है, तो उसको देखकर सब खुश होते हैं, लेकिन सबसे अधिक प्रसन्नता विद्यालय के शिक्षि को होती है। फिर अपने नए छात्रों से पुलिस अफसर को मिलवाती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर नहीं अपने हाथ में कुछ रुपए रखे हैं और बच्चों को पुलिस अफसर के बारे में जानकारी दे रही है। वर्ग में टीचर ने छात्रों को कहा कि इसने राष्ट्र के साथ ही समाज और अपने पापा का नाम रोशन किया है। तुम लोगों को भी ऐसे बनना है और ऐसे ही इज्जत तुम्हें भी मिलेगी। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।