ENTERTAINMENT
पवन-कल्लू नाराजगी खत्म करने के बाद फिर से एक मंच पर दिखे, गुरु-चेला की जोड़ी ने मचाया धमाल, देखिए तस्वीरें।

पावर स्टार पवन सिंह और अरविंद अकेला उर्फ कल्लू की जोड़ी भोजपुरी जगत की सबसे पुरानी और अच्छी जोड़ी मानी जाती है। हालांकि हाल के दिनों में इन दोनों स्टार के बीच कुछ विवाद हो गया था, मगर इन तमाम बातों को पीछे छोड़कर बीते दिन रायपुर में एक मंच साझा किया।

यारों के यार कहे जाने वाले पवन सिंह ने तमाम पुरानी बातों को भूल कर एक बार फिर से शानदार स्टेज शो किया और पूरी वाहवाही लूट ली। कल्लू शुरुआती दिनों से ही पवन सिंह को अपना गुरु मानते हैं। बचपन से अब तक की तमाम तस्वीरें भी इस बात की पुख्ता सबूत देती हैं। कल्लू कहते हैं कि मैं जब से गायिकी सिखी तब से पवन भैया का आवाज सुनते आ रहा हूं।

बता दें कि पवन सिंह भोजपुरी जगत का ऐसा नाम है जो दिन-ब-दिन ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं और इनके गाने तुरंत सुपरहिट हो जाते हैं और इन्हें किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है, इन्हें पूरी दुनिया जानती है।

कुछ दिन पहले ही कल्लू की शादी हुई थी शादी जिसमें किसी वजह से पवन सिंह नहीं शामिल हुए थे। शामिल नहीं होने का कारण क्या था अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जब से कल्लू और शिवानी पांडे की शादी हुई है, तब से वो सुर्खियों में हैं। उनके फैंस उनके बारे में जानने को हमेशा उत्सुक रहते हैं।
