BIHAR
करोड़ों की सम्पत्ति होने के बाद भी बेहद साधारण जिंदगी जीते है नाना पाटेकर, ये तस्वीरें बयां कर रही है उनकी सच्चाई
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/01/images-2023-01-27T164321.700-01.jpeg)
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी सितारे होते हैं जो थोड़ी सी चमक-दमक मिलते ही आलीशान जिंदगी जीने लगते हैं। दरअसल ये अपनी पूरी लाइफ स्टाइल ही बदल के रख देते हैं और इसी कारण से कई बार ऐसा देखा जाता है कि यह सितारे बाद चमक धमक में ही खो कर रह जाते हैं, किंतु वहीं बॉलीवुड में कुछ कलाकार नाना पाटेकर के जैसे भी हैं जिसके पास करोड़ों की सम्पत्ति होने के बाद भी इतनी सादगी भरी जिंदगी जीते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि नाना पाटेकर बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो बीते पिछले 3 दशक से बॉलीवुड में एक्टिव हैं।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/01/images-2023-01-27T164416.669-01-300x168.jpeg)
दरसल आज हम आपको बताएंगे हैं उनकी हाल फिलहाल के तस्वीरों ने कैसे लोगों के दिलों को जीत लिया है। दरसल हाल ही में नाना पाटेकर की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि नाना पाटेकर एक ऐसे अभिनेता है जो काफी लंबे समय से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और उनके पास पैसों की कोई कमी भी नहीं है।किन्तु उनकी सामने आई तस्वीरों को जिस किसी ने भी देखा है तब सब का यही कहना है कि इतने पैसे होने के बावजूद भी आखिर यह अभिनेता इतना सदा जीवन क्यों जीते है।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/01/images-2023-01-27T164147.478-01-300x225.jpeg)
आपको बता दूं कि नाना पाटेकर की घर की जो फोटो सामने आई है उसमें वे बेहद साधारण व्यक्ति की तरह जमीन पर बैठकर खाना खाते हुए दिख रहे हैं। और ना ही उनका घर कोई आलीशान नजर दिखाई दे रहा है। नाना पाटेकर की यह तस्वीर देखकर लोग यह कहने लगे हैं कि नाना पाटेकर उन तमाम अभिनेताओं के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं जो थोड़ी सी चकाचौंध मिलते ही अपने संस्कार को भूल जाते हैं।बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक नाना पाटेकर फिलहाल लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।दरअसल नाना पाटेकर ने जिस सादगी के साथ अपने घर में माहौल बना रखा है उसे देखकर लोग उनका दीवाना हो रहे है।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/01/images-2023-01-27T164315.296-01-300x170.jpeg)
यह अभिनेता बिना किसी चकाचौंध के अपने परिवार के साथ घर में सादगी भरी समय बिताता नजर आता है और उनकी पूरी फैमिली एक साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते है। यहीं वजह है कि सभी लोग नाना पाटेकर की जमकर तारीफ करने लगे हैं और कह रहे हैं कि इस अभिनेता के जैसा बन पाना बेहद मुश्किल है।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/01/images-2023-01-27T164240.201-300x168.jpeg)
हालांकि लोग अब लोग यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि दूसरे अभिनेताओं को नाना पाटेकर से सीख लेनी चाहिए जो बॉलीवुड में आते ही खुद को बहुत बड़े रईस समझने लगते हैं।
![](https://thebiharkhabar.in/wp-content/uploads/2023/04/header.png)