MOTIVATIONAL
बिना कोचिंग किए आईएएस बन गए मुकुंद, केवल 22 की उम्र में पहली प्रयास में पाई सफलता
आज हम बात करेंगे बिहार के मुकुंद के जिन्होंने बगैर किसी कोचिंग क्लासेज किए यूपीएससी एग्जाम के पहले अटेम्प्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने यह सफलता सही टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेटजी के चलते हासिल की।
बिहार के मधुबनी के रहने वाले मुकुंद किसान परिवार से संबंध रखते हैं। मुकुंद के पिता के मुताबिक मुकुंद पढ़ाई में औसतन छात्र थे लेकिन उन्होंने हार एग्जाम में प्रथम श्रेणी हासिल किया है। शुरुआती पढ़ाई मधुबनी से राजनगर आवासीय शारदा विद्यालय से करने के बाद वर्ष 2006 में असम के आर्मी स्कूल का एंट्रेंस एग्जाम पास कर एडमिशन लिया था। यहां इंटर तक की पढ़ाई पूरी की फिर आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली का रुख किया। वर्ष 2018 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के PGDAV कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद मुकुंद यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। वह बचपन से ही सिविल सर्विस में अपना भविष्य बनाना चाहते थे लिहाजा उन्होंने अपना प्रिपरेशन पूरा करने के बाद पहला अटेम्प्ट दिया। वर्ष 2019 के पहले ही प्रयास में मुकुंद ने परीक्षा में सफलता हासिल की और 54 वी रैंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया। जब उन्होंने यूपीएससी को क्लियर किया था उनकी उम्र केवल 22 साल थी।
मुकुंद यूपीएससी एग्जाम की तैयारी को लेकर कहते हैं कि अभ्यर्थियों को सबसे पहले एग्जाम का सिलेबस पढ़ना और समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रीलिम्स एग्जाम की तैयारी अच्छे से करें क्योंकि इस एग्जाम में सफलता नहीं मिलती है तो आगे की तैयारी नहीं हो पाएगी। वहीं, मुख्य परीक्षा के लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट पर काफी ध्यान देते हैं। करंट अफेयर्स की बात करें तो उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘द हिंदू’ जैसे अखबारों को पढ़ने का सलाह देते हैं।