BIHAR
बिहार की मैथिली ठाकुर ने स्थापित किया कीर्तिमान, कम उम्र में हासिल की ये उपलब्धि..
बिहार के मधुबनी की लोक गायिका मैथिली ठाकुर किसी परिचय की मोहताज नहीं है। मैथिली ने छोटे पर्दे के कई रियलिटी शो में अपने संगीत का जौहर दिखाया है, और महज 16 की उम्र में सारे गा मा पा में अपना जलवा बिखेरा था।
शुरुआती दिनों में ही मैथिली की प्रतिभा को देखकर लोगों को अंदाजा हो गया था कि मैथिली एक असाधारण प्रतिभा की मालिक है और धीरे-धीरे मैथिली ने सुरों का ऐसा जादू बिखेरा की पूरी देश में उनकी चर्चा होती रहती है।
बता दें कि मैथिली ठाकुर को हाल ही में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने अपने चुनाव के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। मैथिली मधुबनी जिले के लिए भी काम कर चुकी है। मैथिली अपनी निजी जिंदगी के बारे में कहती है कि संगीत में उनकी दिलचस्पी इस कारण से खास रूप से थी, क्योंकि उनके दादा अपने दौर के सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ रह चुके है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बचपन से उनके दादा ने उन्हें दी थी। मैथिली 2017 के राइजिंग स्टार में केवल दो वोटों से पीछे रह गई थी।
मैथिली ठाकुर कहती है कि बॉलीवुड की फिल्मों के लिए वह कभी गाना नहीं गाएगी, उन्हें अपने बिहार के लोक संगीत से सबसे अधिक प्यार है। बड़े-बड़े समारोह में मैथिली बिना झिझक महसूस किए अपने सुरों का जौहर दिखाती है।
मैथिली जैसी शानदार गायिका को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का स्टेट आईकॉन बनाया गया है। वह ऐसा करने वाली देश की सबसे कम उम्र की महिला गायिका बन गई है। मैथिली ने इसके लिए अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है।