Connect with us

BIHAR

ऐसी हैं माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने की प्रेम कहानी, इस अंदाज में किया था प्रपोज

Published

on

WhatsApp

बॉलीवुड की खुबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने ने दाम्पत्य जीवन के 21 साल से अधिक सुखद दाम्पत्य जीवन साथ-साथ गुजारे हैं। दोनों एक दूसरे के बारे में बात करने में हर वक्त बेहद विनम्र और सकारात्मक रहते हैं। माधुरी ने अपने दाम्पत्य जिंदगी के कई वर्ष अमेरिका में पति के साथ एक गृहिणी के तौर गुजारे हैं।

वे दोनों अब इंडिया वापस आ गए हैं और मायानगरी मुंबई में रह रहे हैं। दोनों हर कदम पर एक-दूसरे का बखूबी साथ दिया है। डॉ. नेने ज्यादातर अलग-अलग कार्यक्रमों में माधुरी को हौंसला बढ़ाते नजर आते हैं। हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली खुबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित 1990 के दौर में बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस रही है। माधुरी का नाम बॉलीवुड के कई दिग्गज अभिनेत्री के साथ जुड़ा मगर बात नहीं बनी।

माधुरी के माता-पिता ने शादी तय की थी। उन्होंने डॉ. नेने के साथ शादी फिक्स कर दी। दोनों ने 17 अक्टूबर 1999 को अमेरिका में एक निजी समारोह में शादी रचाई। सगाई के वक्त तक डॉ. नेने को यह जानकारी नहीं थी कि माधुरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक स्टार एक्ट्रेस हैं। डॉ. नेने ने फिल्मफेयर के एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शादी सच में अरेंज्ड मैरिज नहीं थी। उनके कॉमन फ्रेंड ने दोनों का परिचय करवाया था। उन दोनों के बीच अफेयर था और तीन महीने बाद शादी फिक्स हुई थी।

माधुरी अमेरिका में लोकप्रिय चेहरा नहीं थीं और एक सामान्य आदमी के रूप उन्होंने अपने जिंदगी गुजारे। डॉ. नेने ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम एक-दूसरे के लाइफ से काफी कुछ सीखते और सिखाते हैं। उसने मुझे संयम वर्तना सिखाया और मैंने उसे संगठित रहना सिखाया है।

डॉ. नेने को अपनी वाइफ माधुरी की लोकप्रियता का अंदाजा साल 2003 में उनके बेटे के जन्म के बाद हुआ, जब उनसे मुलाकात करने डेनवर में उनके घर बॉलीवुड आर्टिस्ट व कई अन्य अनिवासी भारतीय आए। बॉलीवुड से आगंतुक दोस्त अक्षय कुमार, शाहरुख खान, आदित्य चोपड़ा आदि शामिल थे। दो साल बाद उन्होंने दूसरा बेटा जन्म दिया और दोनों का वैवाहिक जीवन सभी खुशियों से भरपूर हो गया।